अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष श्रमिकों का अनशन तीसरे दिन लगातार जारी भागीरथी माली व गणपत विराजे

WhatsApp Group Join Now

महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष श्रमिकों का अनशन तीसरे दिन लगातार जारी

भागीरथी माली व गणपत विराजे

जमुना कोतमा कोयला मजदूर सभा (HMS)द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने किए जा रहे अनशन का आज तीसरा दिन आज के अनशन में भागीरथी माली गणपत बिराजे है

क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ल द्वारा तिलक वंदनकर माल्यार्पण के साथअनशन की शुरुआत हुई आज के कार्यक्रम में काफी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं कामगार साथियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई मंच से बासुकी सिंह कौशलाधीश द्विवेदी लक्ष्मीकांत तिवारी तथा क्षेत्रीय महामंत्री रमाशंकर तिवारी तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने अपने वक्तव्य दिए सभी ने एक सुर में प्रबंधन से अपील किए कि प्रबंधन को कामगारों के मुद्दों पर किए वायदे को पूरा करना होगा होगाइसके बाद लोहवान का धुआं करके महाप्रबंधक कार्यालय का शुद्धिकरण करके भूत पिशाच से मुक्तिकरण का कार्य हुआ

अंत मेंइंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ आज के कार्यक्रम का समापन हुआ

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment

02:09