अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सरपंच को न्याय दिलाने,अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

WhatsApp Group Join Now

सरपंच को न्याय दिलाने,अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

डॉक्टर मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल मध्यप्रदेश के नाम कलेक्टर पन्ना को मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद संबद्ध अखिल भारतीय पंचायत परिषद दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह सेंगर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जिले के सरपंचों ने ज्ञापन सौंपा है

पन्ना। सतना जिले में जिला प्रशासन के क्रियाकलाप से जिला भर के सरपंच परेशान हैं।जिसकी सुनवाई नहीं कि जा रही जिससे जिला भर के पंचायतों के काम प्रभावित है। परेशान सरपंचों ने मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद संबद्ध अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह सेंगर ने सैकड़ों सरपंच साथियों के साथ कलेक्टर कार्यालय पन्ना पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा गया है कि आवेदक को अनावेदक ग्राम पंचायत सचिव ज्ञानेन्द्र द्विवेदी द्वारा दिनांक 08.अप्रैल 2025 को मारपीट कर एवं ग्राम पंचायत संरपच के पदीय कर्तत्यों के दौरान कागज फाडकर मारपीट किये जाने के संबंध में पन्ना पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही कि गई है,जिसका कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर विरोध किया है

मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद संबद्ध अखिल भारतीय पंचायत परिषद दिल्ली और पन्ना जिला के सरपंचों के साथ कलेक्टर पन्ना को संयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम सौंपा जा रहा है जिसमें संगठन के माध्यम जानकारी के आधार पर, सरपंच ग्राम चंद्रावत मिलन प्रजापति, चंद्रावत ग्राम पंचायत सचिव को हटाने एक साल पूर्व से कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत सीईओ को पत्र के माध्यम से सचिव के कृत्यों कि जानकारी दे कर सूचित किया गया था। लेकिन अधिकारियों के द्वारा सचिव के खिलाफ किसी प्रकार कि कार्यवाही नहीं की गई, बल्कि उल्टा सरपंच के

खिलाफ जिला पंचायत सीईओ द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है। जिसके सम्बन्ध में मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद के अध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ से बात की थी, जिस पर जिला पंचायत सीईओ का संतोषप्रद जवाब नहीं रहा। और सचिन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि गई। जिस घटना क्रम का आरोप सरपंच पर लगा है, जिसमें पूर्व नियोजित योजना के आधार पर सचिव एक पक्षीय वीडियो आपने सहयोगी से बनवाकर सोशल मीडिया में वायरल कराकर उसके आधार पर पुलिस थाना में सरपंच और उनके पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने में सफल हो गए है। मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद कि माग है कि सरपंच के द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर सचिव के खिलाफ जल्द से जल्द पुलिस थाना में प्रकरण दर्ज किया जाय और चांदावत ग्राम पंचायत सचिव को पद से पृथक किया जाय। जिला प्रशासन के द्वारा स्वयं निर्मित समस्या का समाधान समय पर निराकरण नहीं किया जाता है, तो संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा,जिसके लिए जिला प्रशासन पन्ना जिम्मेदार होगा

सरपंच का आरोप सचिव के खिलाफ इस प्रकार है

आवेदक मिलन प्रजापति पिता श्री झुलैया प्रजापति वर्तमान संरपच ग्राम चंद्रावल जनपद पंचायत शाहनगर जिला पन्ना (म०प्र०) का होकर निम्नलिखित निवेदन करता है

यह कि दिनांक 08.04. 2025 को आवेदक सरपंच होने के नाते ग्राम पंचायत भवन में शासन के निर्देशानुसार मंगलवार के दिन जन सुनवाई का कार्यकम कर रहे थे, तभी 12:00 बजे के लगभग ग्राम पचांयत के सामुदायिक भवन में कार्य की मज़दूरी लेने शेषपाल प्रजापति पहुंचा और अपनी मज़दूरी एवं व्यक्तिगत पैसे मांगने लगा, तो सचिव मजदूर व्यक्ति से अभद्र व्यवहार करने लगा और उसके साथ मारपीट की तो मैं संरपच होने के नाते बीच-बचाव किया, तो मुझे भी जाति सूचक शब्द कहने लगा कि कुम्हरा तुम इसी काम के लिये बने है, तुम लोगो को कभी ऊपर उठने नही दूगा. मजदूर व्यक्ति का दोष सिर्फ इतना था कि वो आकर कुर्सी में बैठ गया था, तो सचिव कहने लगा कि तुम कुर्सी में बैठने के अधिकारी नहीं हो एवं मां-बहिन की बुरी-बुरी गालियां देने लगा। चूंकि मजदूर व्यक्ति मेरा ही पुत्र है, उसकी व्यथा मुझसे न देखी गई तो सचिव ने मेरे सामने रखी टेबिल में लात मारी, जो आकर मेरे बाये पैर में लुगी तो मैनें उन्हे रोका तो मुझे भी अभद्र व्यवहार कर गाली-गलौज एवं जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया गया है,जिसमें कहने लगा कि साले कुम्हरा आज तो बच गया आगे मौका मिला तो जान से ही मार दूंगा। घटना के दौरान छोटे लाल बाल्मीक एवं भागचंद्र वर्मा के सामने बहुत मारपीट की, जिससे आस-पास के व्यक्ति एकत्र हो गये

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment