अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

231 अखंड़ ज्योत व 501 घट कलश से सजा माँ का दरबार

WhatsApp Group Join Now

231 अखंड़ ज्योत व 501 घट कलश से सजा माँ का दरबार

ब्यूरो रिपोर्ट
ब्रजेश कहार, जिला नरसिंहपुर

करेली। जवारे स्थापना के देवीय अनुष्ठान में जगत जननी, मां भगवती की भव्य एवं मनोहारी प्रतिमा की स्थापना वंदना आराधना के चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर नगर के अग्रणी देवालय श्री राम मंदिर प्रांगण स्थित सुमन भागवत मंच पर प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले अखंड ज्योति एवं 501 जवारे घट कलश स्थापना के विराट एवं भव्य आयोजन में पूर्ण विधि विधान से स्थापना की गई। 201 के लक्ष्य से अधिक 231 अखंड ज्योति कलश की स्थापना की गई। जवारांे की भव्य शोभायात्रा शोभायात्रा, 10 अप्रैल 2025 दोपहर 3 बजे से निकाली जावेगी। आचार्यवर श्रीराम मंदिर के प्रधान पुजारी पं. शिवनारायण दुबे, पं.शशिकांत शास्त्री, पं.रामाधार भारद्वाज, पं.योगीराज तिवारी, पं.सत्यप्रकाश भारद्वाज, पं.आत्माराम शर्मा, पं.संजू महाराज, पं.अरविंद स्वामी, पं रविंद्र बिल्थरे द्वारा मुख्य पंडा सुखलाल नेमा सहित समस्त पंडो की उपस्थिति में स्थापना करायी गई। नगर के गणमान्य नागरिकों ने अपनी-अपनी ज्योत प्रज्जवलित की। वहीं मां भगवती की आरती प्रतिदिन प्रातः 8 बजे और रात 8 बजे की जा रही है।
माँ की मनोहारी प्रतिमा
जवारे स्थापना के साथ देवीय अनुष्ठान में जगत जननी, मां भगवती की भव्य एवं मनोहारी प्रतिमा की स्थापना की गई है। भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों पर जवारे घट कलश की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा श्री राम मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर बरमान चौराहा, मुख्य मार्ग, निरंजन चौक, कमानिया गेट होते हुए अग्रवाल समाज सभागार एवं श्री मृत्युंजयी माता मंदिर में संपन्न होगी। जिसके उपरांत रेत घाट बरमान नर्मदा जी में जवारों का विसर्जन किया जावेगा। क्षेत्र के समस्त धर्मानुरागी जनों से आयोजन में सहभाग कर धर्मलाभ लेने की अपील की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में देवी भक्त मौजूद रहे। आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त धर्मानुरागी जनों से आयोजन में सहभाग कर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
फोटो – जवारे स्थापना 1 2 3

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment