अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नहीं हुआ बच्चो का अपहरण, ऑटो मे अपनी स्वेच्छा से बैठे थे बच्चे : नगर निरीक्षक नौरोजाबाद

WhatsApp Group Join Now

नहीं हुआ बच्चो का अपहरण, ऑटो मे अपनी स्वेच्छा से बैठे थे बच्चे : नगर निरीक्षक नौरोजाबाद

रिपोर्टर हुकुम सिंह

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रहठा के बाजार से बीते शाम लगभग 5 बजे 16 बच्चो के अचानक गायब हो जाने से क्षेत्र के साथ-साथ पुरे उमरिया जिले मे हड़कंप मच गया था,जिस खबर को नौरोजाबाद टी आई राजेश चंद्र मिश्रा ने आज सिरे से ख़ारिज कर दिया,प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रहठा मे 14 अप्रैल को दोपहर मे सविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जयंती समारोह कार्यक्रम चल रहा था, कार्यक्रम मे महिला, पुरुष के अलावा काफी बच्चे भी शामिल थे, कार्यक्रम समापन होने के बाद ऑटो चालक के द्वारा अपने ऑटो मे लगभग 16 बच्चों को बैठाकर फरार हो गया था, जैसे ही इसकी भनक बच्चो के परिजनों को लगी तो उन्होंने ऑटो का पीछा कर रोक लिया गया, ऑटो चालक ने अपने ऑटो खड़ा कर मौके से फरार हो गया, तब बच्चो के परिजनों मे से एक परिजन राजेश सिंह के द्वारा नौरोजाबाद थाने मे उपस्थित होकर ऑटो चालक के खिलाफ आवेदन दिया गया

जिसमे उन्होंने उल्लेख किया गया की डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह कार्यक्रम के पश्चात एक अज्ञात ऑटो चालक के द्वारा लगभग 16 बच्चो को ऑटो मे बैठाकर अन्यत्र ले जाया जा रहा था, ले जाने के दौरान एक बच्चे ने किसी तरह ऑटो से उतर कर मेरे पास आया और मुझे पूरी घटना की जानकारी दी,तब हम लोगो ने ऑटो का मोटर साइकल से पीछा किया और उसे ग्राम बोदली मे पकड़ लिया, हमने ज़ब ऑटो चालक से इस बारे मे पूछा तो उसने जवाब सही नहीं दिया और मौका मिलते ही वह वहाँ से फरार हो गया, अपहरण से जुड़े मामले की गंभीरता को समझते हुए नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा सभी बच्चो को नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई तो कुछ बच्चो ने बताया की हाँ हमारे साथ ऑटो चालक के द्वारा मारपीट की गई है जबकि कुछ बच्चो ने बताया की हमारे किसी भी प्रकार की मारपीट नहीं गई है

और हम लोग अपनी स्वेच्छा से ऑटो मे बैठे थे, नौरोजाबाद नगर निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा ने मीडिया से घटना की जानकारी साझा करते हुए कहा की ज़ब ऑटो चालक धानेस महरा निवासी हरवाह से पूछताछ की गई तो उसने ने बताया की मै अपनी ऑटो को बुकिंग मे लेकर ग्राम बोदली आया था,बुकिंग मे आए लोगो को मै उनके नियत स्थान मे छोड़कर अपने रिस्तेदार के यहाँ घूमने के उद्देश्य से चला गया,वहाँ पर कुछ देर रुकने के पश्चात मेरे रिस्तेदार ने कहा की चलो रहठा से गेहूं पिसवा कर आते है ज़ब हम लोग रहठा से वापस आ रहे थे,

तो कुछ बच्चे जो मेरे रिस्तेदार भी लगते है वे लोग मेरी ऑटो मे आकर बैठ गए, कुछ देर के बाद कुछ और बच्चे मेरी ऑटो मे आकर बैठ गए, मेरे द्वारा बच्चो के अपहरण का कोई भी प्रयास नहीं किया गया है उन्होंने आगे कहा की अगर हमें कोई सबूत अगर ऑटो चालक के खिलाफ मिलते है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी,

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment