अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सीटू अनूपपुर मे कोतमा कालरी वर्क शाप पोडीचोड़ी राजनगर में सम्मान जनक जीवन पर हक की मांग के साथ मनाया महिला दिवस

8 मार्च ; महिलाओं के लिए दुनिया को बेहतर बनाने के संकल्प का दिन है

सीटू अनूपपुर मे कोतमा कालरी वर्क शाप पोडीचोड़ी राजनगर में सम्मान जनक जीवन पर हक की मांग के साथ मनाया महिला दिवस

विभिन्न तबकों, समुदायों और कोयला क्षेत्र में विभिन्न कॉलोनियों एवं बस्तियों की महिलाओं ने इकट्ठा होकर इस दिन के महत्व पर चर्चा की । सरकार की मजदूर किसान छात्र नौजवान महिला विरोधी नितियो पर विचार व्यक्त किया गया । विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर बेहतरीन कार्यक्रम किया गया
मजदूर किसान,आंगनबाड़ी, आशा, कामकाजी महिलाओं ने शिरकत की, कार्यक्रम में वक्तव्य, समूह चर्चा
आयोजित की गयी

पोडीचोड़ी मे किसान मजदूर बहनों ने प्रभावी सभा किया जिसमें विभिन्न समुदाय की बहनों ने शिरकत की सीटू के अध्यक्ष रामू यादव महासचिव इंद्रपती सिंह किसान सभा के जिला महासचिव दलवीर केवट आंगनबाड़ी जिला महासचिव संध्या शुक्ला रजनी प्रजापति सहसराम भजन लाल साथी साथियों ने शुभकामनाएं दी।उक्त कार्यक्रम की जानकारी सीटू जिला समिति अनूपपुर महासचिव इंद्रपती सिंह ने दिया

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV