निंदावन गांव में गिद्धों ने मृत मवेशी को बनाया अपना आहार
अनूपपुर/01 मार्च/शशिधर अग्रवाल/अनूपपुर तहसील एवं वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा एवं वन बीट खम्हरिया अंतर्गत निदावन गांव में शनिवार की सुबह गांव के निवासी कल्याण सिंह के घर के पास स्थित शिव तालाब के समीप अज्ञात कारणो से मृत फालतू मवेशी के शव को अपना आहार बनाने के लिए 25 से 30 की संख्या में विलुप्त प्रजाति के गिद्ध जो भारतीय देशी प्रजाति के गिद्ध है के द्वारा सुबह पहुंचकर मृत मवेशियों को मवेशी के शव को अपना आहार बनाया अचानक भारी संख्या में पहुंचे गिद्धों को देखने के लिए ग्रामीण इकट्ठा हुए तभी अचानक ग्रामीणों को देखकर गिद्ध उड़ कर वापस जंगल की ओर चले गए पिछले वर्ष भी गणना के तीसरे दिन निदावन गांव में 40 से 50 की संख्या में गिद्ध एक मृत मवेशी को अपना आहार बनाने के लिए निरंतर तीन दिनों तक विचरण करते रहे हैं पाए गए रहे
ज्ञातब्य है कि फरवरी माह में मध्यप्रदेश शासन के वनविभाग द्वारा 17 से 19 फरवरी 2025 के मध्यप्रदेश में घटते गिद्धों की संख्या पर गिद्धों के संरक्षण हेतु तीन दिवसीय गणना करायी रही है जिसमें अनूपपुर वन मंडल अंतर्गत अनूपपुर वन परिक्षेत्र के बड़हर,किरर तथा औढेरा बीट के जंगलो में एवं वन परिक्षेत्र अहिरवां के कठौतिया पूर्व, कठौतिया पश्चिम एवं जुगवारी वन बीटो में तीन दिनों की गणना दौरान 1226 गिद्धों की गणना की गई रही है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर