अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

उप स्वास्थ्य केंद्र सिगुड़ी में हफ्तों से ताला, ग्रामीणों को नहीं मिल रही स्वास्थ्य सेवाएँ

उप स्वास्थ्य केंद्र सिगुड़ी में हफ्तों से ताला, ग्रामीणों को नहीं मिल रही स्वास्थ्य सेवाएँ

कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया
मानपुर, उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के विकासखंड मानपुर के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र सिगुड़ी में बीते कई हफ्तों से ताला लगा हुआ है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं वहां पदस्थ अधिकारी लंबे समय से अनुपस्थित नहीं हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ नहीं मिल पा रही हैं।

ग्रामीणों को हो रही परेशानी

सिगुड़ी एवं आसपास के गाँवों के लोग प्राथमिक उपचार और आवश्यक दवाइयों के लिए इसी उप स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर रहते हैं। लेकिन केंद्र के बंद रहने से बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बीमार मरीजों को इलाज के लिए दूरदराज के अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। कई बार समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने से मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती है

स्थानीय लोगों ने की शिकायत

गाँव के कुछ लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा हो। पूर्व में भी स्वास्थ्य अधिकारी की गैरमौजूदगी के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जल्द से जल्द जाँच हो और स्वास्थ्य केंद्र को नियमित रूप से खोला जाए

प्रशासन की चुप्पी

इस मामले पर जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।
क्या स्वास्थ्य विभाग जल्द कोई कदम उठाएगा या ग्रामीणों की समस्याएँ इसी तरह बनी रहेंगी?

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV