जमुना कोतमा क्षेत्र के सम्मानित कामगार साथियों आप के साथ आपके पूरे परिवार को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
प्रिय साथियों बड़े दुख के साथ लिखना पड़ रहा है कि जमुना कोतमा क्षेत्र के इतिहास में शायद ये पहला मौका है कि होली की दोनों पी एच डी बंद है आप सब को मालूम है कि होली मिल पी एच डी हर वर्ष चालू रहती थी। 9&10 खदान,एवं बरतराई यू जी में एक दिन उत्पादन चालू की नोटिस लगाने के बाद पुनः क्षेत्र में दोनों दिन पी एच डी बंद कर दी गई साथियों ज को क्षेत्र के प्रबंधन के इस तरह के कृत्य से ऩ सिर्फ आपका आर्थिक नुकसान हुआ बल्कि त्यौहार के रंग को भी धूमिल करने का प्रयास किया गया है।जिसका संगठन घोर विरोध करता है साथ ही संगठन यह बताना चाहता है कि इस तरह के कृत्य में प्रबंधन के कुछ बड़े अधिकारियों के षडयंत्र करने की बू आ रही है।जो कामगारों का हित नहीं देखना चाहते है
जमुना कोतमा क्षेत्र के प्यारे जवाज़ कामगार साथियों निराश और हताश होने की कोई जरूरत नहीं है होली का त्यौहार आपसी भाईचारे और एक दूसरे से मिलने का त्यौहार है आप सब लोग शांति प्रिय तरीके से भाईचारा कायम रखते हुए अपने अपने दोस्तो संग एवं परिवार के साथ रंग गुलाल लेकर होली का जश्न मनाए एवं सुख शांति पूर्वक अपने घरों में रहे
पुनः एक बार सभी कामगार साथियों एवं कोयला मजदूर सभा एच एम एस के संघर्ष सील पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को होली की बहोत बहुत शुभकामनाएं आपका अपना जनसेवक श्री कांत शुक्ला क्षेत्रीय अध्यक्ष