अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अवैध गिट्टी लोड परिवहन करने पर दो हाईवा ट्रक पुलिस ने किया जप्त

अवैध गिट्टी लोड परिवहन करने पर दो हाईवा ट्रक पुलिस ने किया जप्त

चौकी सरई थाना करनपठार के द्वारा 02 हाईवा ट्रक क्रमांक MP 17 HH 3348, MP 17 HH 4573 के विरूद्ध खनिज अधि. के अतर्गत इस्त. क्र. 02, 03/2025 धारा 4/21 खनिज अधि. के अंतर्गत किया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस ) अनुभाग पुष्पराजगढ के मार्गदर्शन में अवैध रूप से बिना रायल्टी का गिट्टी परिवहन करने के विरूद्ध निरी. पी. सी कोल थाना प्रभारी थाना करनपठार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उप निरी. मंगला प्रसाद दुबे के द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान हमराह स्टाफ प्र.आर. 140 राजेश पाव, 74 राम प्रसाद, प्रआर. 155 कृष्ण कुमार , आर. 362 विनोद, आरक्षक क्र. 346 साहब सौर, चौकी सरई, आर. 287 विनोद कुमार थाना करनपठार के दिनांक 01/03/2025 को वाहन चौकिंग कर रहा था कि हाईवा क्रमांक MP 17 HH 4573 आरोपी – सुनील राली पिता श्रीनिवास राली उम्र 33 वर्ष निवासी हरदिया थाना सेमरिया जिला रीवा म. प्र. हाल- हाईवा क्रमांक MP 17 HH 4573 एवं हाईवा क्रमांक MP 17 HH 3348 का आरोपी चालक आरोपी – राम धनी सिंह पिता रमेश सिंह उम्र 39 वर्ष ग्राम सेमरिया थाना सेमरिया जिला रीवा म. प्र. हाल हाईवा क्रमांक MP 17 HH 3348 के चालको से द्वारा पूछतांछ करने पर तरंग तरफ से अवैध रूप से गिट्टी लोड कर परिवहन करते खैरहा शहडोल तरफ लेकर जाना बताये हाईवा चालको से मौके पर ही गवाह राजेन्द्र सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी सरई तथा धन सिंह पिता होल सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी सरई के समक्ष हाईवा वाहन में गिट्टी लोड कर परिवहन कर ले जाने के संबंध में धारा 94 बी. एन. एस. एस. का नोटिस दिया जाकर लोड गिट्टी के संबंध में टी. पी. के संबंध पूछतांछ किया टी. पी. चाहा गया जो मौके पर पेश नही किया गया गिट्टी परिवहन करने के सबंध में टीपी होना नही पाया गया तथा वाहनो को मय लोड गिट्टी अनावेदक आरोपीगणो को कब्जे से धारा 4/21 खनिज अधि. के अंतर्गत जप्त किया जाकर इस्त. क्र. 02, 03/2025 धारा 4/21 खनिज अधि. कायम कर खनिज विभाग की ओर पेश किया जा रहा है । उपरोक्त कार्यवाही में निरी. पी. सी कोल थाना प्रभारी थाना करनपठार चौकी प्रभारी उप निरी. मंगला प्रसाद दुबे हमराह स्टाफ प्र.आर. 140 राजेश पाव, 74 राम प्रसाद मरावी, प्रआर. 155 कृष्ण कुमार पटेल , आर. 362 विनोद अयाम, आरक्षक क्र. 346 साहब सौर, चौकी सरई, आर. 287 विनोद कुमार थाना करनपठार का सराहनीय योगदान रहा ।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV