अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

गिद्धो की गणना हेतु पूर्व तैयारी पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

गिद्धो की गणना हेतु पूर्व तैयारी पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

 

अनूपपुर/ विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी गिद्धों की गणना हेतु पूर्व तैयारी के लिए अनूपपुर वन मंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया प्रशिक्षण दौरान प्रेरक एवं वन परिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर स्वर्णगौरव सिंह ने पुराने वन मंडल परिसर में वन मंडल अनूपपुर के सभी वन परिक्षेत्र अधिकारियों,परिक्षेत्र सहायको,वनपलो,वनरक्षकों को 17-18 एवं 19 फरवरी एवं 29 अप्रैल को आयोजित होने वाले गिद्ध गणना के दौरान वन क्षेत्रो में विभिन्न प्रजाति के गिद्धों के रहवास क्षेत्रो की पहचान कर दो दिन पूर्व तैयारी करने की बात कही उन्होंने बताया कि गिद्ध दो तरह के स्थानो पेड़ों में घोंसला बनाकर या चट्टानों के बीच घोसला बनाकर निवास करते हैं जो सूर्य की रोशनी से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए सुबह होते ही घोसलों से निकलकर पेड़ों या चट्टानों में बैठते हैं गिद्धों की गणना प्रातः से ही किया जाना है जिसके लिए उपकरणों का भी प्रयोग किया जा सकता है पैडों या चट्टानों में बैठे गिद्धों की ही गणना करते हुए प्रपत्र में बीट अनुसार दर्ज किया जाना है

इस कार्य हेतु सुरक्षाश्रमिकों जागरूक स्थानीय नागरिकों की भी मदद ली जा सकेगी गणना सभी बीटों में किया जाना है उन्होंने बताया कि पूर्व के वर्षो में पालतू पशुओं को दिए जाने वाले दर्द निवारक औषधीय के कारण मृत पशुओ को अपना आहार बनाने से गिद्धों की संख्या बहुत ही कम हो गई रही है जिन्हें बचाएं रहने के उद्देश्य उनका संरक्षण किया जा रहा है

इस दौरान प्रशिक्षक शशिधर अग्रवाल,हरि नारायण पटेल एवं वन मण्डल में गिद्धों के पाए जाने वाले स्थान के वनरक्षक उमेश सरठिया,विनय पांडेय एवं कुंदन शर्मा ने भी प्रशिक्षण दौरान आवश्यक जानकारी दी,प्रशिक्षु आईएफएस एवं प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी अंशुल तिवारी ने सभी को गंभीरता पूर्वक तरह से गिद्धों की गणना करने की बात कही गई प्रशिक्षण दौरान वन मंडल अनूपपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी,परिक्षेत्र सहायक,वनपाल एवं वनरक्षक सम्मिलित रहे हैं।

 

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV