अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जिले में तीसरे दिन की गई गिद्धो की गणना,मिले 401 गिद्ध एवं गिद्धों के मिले 114 घोंसला तीन दिनों में 1226 गिद्धों की हुई गणना जबकि पेड़ों एवं चट्टानों में पाये गये 316 घोंसला

जिले में तीसरे दिन की गई गिद्धो की गणना,मिले 401 गिद्ध एवं गिद्धों के मिले 114 घोंसला

तीन दिनों में 1226 गिद्धों की हुई गणना जबकि पेड़ों एवं चट्टानों में पाये गये 316 घोंसला

अनूपपुर/19 फरवरी/शशिधर अग्रवाल/मध्यप्रदेश के वनविभाग के निर्देशानुसार पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी अनूपपुर वनमंडल अंतर्गत सभी सात वन परिक्षेत्रों में 17-18 एवं 19 फरवरी को तीन दिवसीय विलुप्त होते गिद्धों के संरक्षण हेतु गिद्धों की गणना का कार्य किया जा रहा है जिसमें अहिरगवां वन परिक्षेत्र के कठौतिया पूर्व,कठौतिया पश्चिम एवं जुगवारी बीट,अनूपपुर वन परिक्षेत्र के बड़हर,किरर एवं औढेरा बीट के जंगलों में दो प्रकार के भारतीय एवं सफेद प्रजाति के गिद्ध जो विभिन्न प्रकार के पेड़ों तथा चट्टानों में घोंसला बनाकर निवास कर रहे हैं मिले हैं गिद्धों की गणना में वनविभाग के वन परिक्षेत्राधिकारी,परिक्षेत्र सहायक,वनपाल,वनरक्षकों के साथ सुरक्षाश्रमिकों एवं स्थानीय जनों का सहयोग लिया गया गिद्धों की गणना सूर्योदय होते ही सुबह 6 बजे से गिद्धों के घोषला या चट्टानों में बनाए गए रहवास क्षेत्र से ऊर्जा प्राप्त करने के उद्देश्य से निकल कर सूर्य की रोशनी से ऊर्जा प्राप्त करते बैठे समय ही गणना की गई विगत वर्षों से ज्यादा संख्या में तीसरे दिन की गणना में गिद्ध प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिले हैं तीसरे दिन वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बडहर बीट में भारतीय एवं सफेद गिद्धो में से 29 भारतीय गिद्ध एवं 2 सफेद गिद्ध के साथ 7 अवयस्क गिद्धों के साथ 38 गिद्ध प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिले जबकि 15 घोसला चट्टानों में देखने को मिले जबकि किरर बीट में 19 फरवरी को 8 वयस्क एवं 2 अवयस्क भारतीय प्रजाति के गिद्ध तथा 6 घोसला चट्टानों में आवास चट्टान में होना पाया गया इसी तरह औढेंरा बीट के जंगल में 19 फरवरी को 5 वयस्क, 2 अवयश्क गिद्ध दिखे जबकि 7 चट्टानों में घोंसला मिले इसी तरह वन परिक्षेत्र अहिरगवां के कठौतिया पूर्व,कठौतिया पश्चिम एवं जुगवारी बीट के जंगल में 19 फरवरी को 267 वयस्क गिद्धों के साथ 79 अवयश्क गिद्ध कुल 346 गिद्ध गणना के दौरान दिखाई दिए जबकि चट्टानो एवं पेड़ों में 86 घोंसला देखने को मिले तीनों दिनों में अनूपपुर वन परिक्षेत्र के बडहर,किरर एवं औढेंरा बीट में 193 गिद्ध एवं 77 घोसला मिले हैं जबकि वन परिक्षेत्र अहिरगवां के कठौतिया पूर्व,कठौतिया पश्चिमी एवं जुगवारी बीट में तीन दिनों के मध्य 1033 गिद्धों की संख्या एवं उनके 239 घोंसला रहवास क्षेत्र मिले इस तरह अनूपपुर वन मंडल में तीन दिनों की गणना दौरान 1226 भारतीय एवं सफेद प्रजाति के गिद्ध गणना के दौरान प्रत्यक्ष रूप से दिखे जबकि गिद्धों के पेड़ों तथा चट्टानों में बनाए गए 316 घोंसला प्रत्यक्ष रूप से देखा गया पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष गिद्ध गणना दौरान दोनों वन परीक्षेत्र में गिद्धों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है तीन दिनों की गणना में प्राप्त संख्या के आधार पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी गिद्धों की गणना अनूपपर वन मंडल के सभी सात वन परिक्षेत्र के सभी वन बीटो में सघन तौर पर किया जा रहा है जबकि वन परिक्षेत्र अहिरगवां में पूर्व वर्षों की तरह अधिक संख्या में तथा अनूपपुर वन पर क्षेत्र में भी पूर्व की तरह अधिक संख्या में गिद्धों की उपस्थित मिल रही है अन्य पांच वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम,अमरकंटक,जैतहरी कोतमा एवं बिजुरी में सघन गणना कार्यक्रम दौरान गिद्धो की उपस्थिति नहीं मिली है।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV