म.प्र. राज्य वाटर अकादमी हेतु खेल-सेलिंग का प्रतिभा चयन कार्यक्रम 11 जून को
अनूपपुर 4 जून 2025/ संचालनालय खेल और युवा कल्याण मध्यप्रदेश द्वारा संचालित विभिन्न खेल अकादमियों में खिलाडियों के चयन हेतु प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न जिलों में पृथक-पृथक तिथियों में किया जा रहा है। जिसके तहत अनूपपुर जिले में म.प्र. राज्य वाटर अकादमी हेतु खेल-सेलिंग का प्रतिभा चयन कार्यकम 11 जून 2025 को प्रात 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक चचाई रोड अनूपपुर स्थित जिला खेल परिसर में किया जाएगा। चयन कार्यक्रम में जिला स्तर पर संचालित विद्यालय, महाविद्यालय, खेल एसोसिएशन, क्लब के खिलाड़ियों व एसजीएफआई में राज्य स्तर पर प्रतिभागिता करने वाले खिलाडियों व अन्य खिलाडियों द्वारा प्रतिभगिता की जाएगी।
म.प्र. राज्य वाटर अकादमी हेतु खेल-सेलिंग के प्रतिभा चयन कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु तथा अधिक जानकारी के लिए जिला व्हॉलीबाल खेल प्रशिक्षक अनूपपुर श्री रामचन्द्र यादव के मो.नं. 6265418507, ग्रामीण युवा समन्वयक विकासखंड जैतहरी श्री दिनेश कुमार सिंह चंदेल के मो.नं. 9685303796, ग्रामीण युवा समन्वयक विकासखंड कोतमा श्री मिथलेश सिंह नेताम के मो.नं. 6261617170 तथा ग्रामीण युवा समन्वयक विकासखंड पुष्पराजगढ़ श्री खेलन प्रसाद कोल के मो.नं. 6264043241 पर संपर्क किया जा सकता है।


















