अपोलो अस्पताल जाने वाली सड़क बदहाल, हाई कोर्ट ने लगाई फटकार
बिलासपुर। अपोलो अस्पताल जाने वाली सड़क की बदहाली पर हाई कोर्ट में शुक्रवार को हुई सुनवाई में निगम आयुक्त ने सफाई दी. उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल तक सड़क निर्माण कर लिया जाएगा. इस पर हाई कोर्ट ने सड़क निर्माण जल्द शुरू करते हुए हर 15 दिन में कार्य की प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा. मामले में अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी
दरअसल, बीते मंगलवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा अपने व्यक्तिगत काम से अपोलो हॉस्पिटल रोड की ओर गए थे. यहां सड़क की दुर्दशा और खराब ट्रैफिक व्यवस्था देखकर उन्होंने स्व-संज्ञान लिया था. मामले में मंगलवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने फटकार लगाते हुए निगम आयुक्त और राज्य शासन से जवाब तलब किया है