शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर ने 3 घंटे का रेस्क्यू कर गाय को कुएं से बाहर निकाला
अनूपपुर । आज शनिवार की सुबह 7 बजे सूचना मिली कि अनूपपुर से लगभग 4 कि.मी. ग्राम हर्री में एक गौ माता बीती रात से कुएं में गिरी है ।जिस सूचना के आधार पर शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर के सदस्यों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें प्रमुख रूप से बृजेश राठौर, राहुल अग्रहरि, सूरज राठौर, प्रथमेश केशरवानी, मनीष गौतम,प्रदीप सिंह श्याम,सुशील राठौर, मनीष राठौर,अंश गुप्ता, लोकनाथ , प्रभात राठौर, धर्मेंद्र राठौर सहित संगठन के सभी सदस्य एवं ग्राम वासी के सहयोग से गौ माता को सही सलामत बाहर निकाला गया और यह 3 घंटे का विशेष रेस्क्यू किया गया। एवं गौ माता के सीघ में काफी चोट आई थी उसका प्राथमिक उपचार भी किया गया l
इस कड़ी मेहनत और सफलतापूर्वक कार्य के लिए संगठन के अध्यक्ष बृजेश राठौर ने बताया कि शिव मारुति युवा संगठन का यह संकल्प है कि जब तक रहेगा दम तब तक गोवंश की सेवा करते रहेंगे हम इसी उद्देश्य को सफल करने के साथ अपनी टीम शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। तथा ग्रामीणों द्वारा इस कार्य की सराहना की गई l