सुखनारा पुल के करीब मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी
रिपोर्टर हुकुम सिंह
नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम घुलघुली से सटे जरहा तिराहा के पास किसी इंसानी लाश मिलने की खबर है,जानकारी के बाद मौके पर नौरोजाबाद पुलिस पहुंची है,और ज़रूरी कार्यवाही कर रही है।आधिकारिक रूप से युवक की शिनाख्ती नही हो पाई है,परन्तु कयास लगाया जा रहा है कि बुढान चिरगुला (घुलघुली) निवासी दस दिनों से लापता रायसेन सिंह गोंड़ उम्र 44 वर्ष का शव है।बताया जाता है कि शव की हालत क्षत विक्षत थी,युवक का शव देख प्राथमिक दृष्ट्या कयास लगाए जा रहे है कि युवक की मौत काफी दिन पहले हुई है। बताया जाता है कि युवक करीब डेढ़ हफ्ते से लापता है,परिजनों ने इस बाद नोरोजाबाद थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी।युवक की मौत किन कारणों से हुई है,यह तो पुलिस इन्वेस्टिगेशन का हिस्सा है,पर बड़ा सवाल ये है कि जरहा तिराहा के करीब सुखनारा पुल के पास मिले इंसानी शव की जानकारी इतने दिनों बाद क्यों मिली,क्या किसी को दुर्गंध आदि से भी इंसानी लाश का सन्देह नही हुआ।