अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रामनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई मचा हड़कंप

रामनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई

मचा हड़कंप

थाना रामनगर द्वारा होली के पूर्व ढाबों, दुकानों की चेकिंग व दबिश कार्यवाही पर अवैध शराब जप्त कर 5 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए

होली के त्योहार के पूर्व पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध शराब की बिक्री पर नियंत्रण किया जाए जिसके अनुक्रम में 12 मार्च 2025 को थाना रामनगर क्षेत्र के ढाबों दुकानों की चेकिंग व दबिश कार्यवाही की गई

जिसमें कूपन दास चौधरी पिता रामलाल चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी सेमरा कुल 19 पाव देसी अंग्रेजी शराब मात्रा 3.040 लीटर कीमत 3040 रुपए
ओमप्रकाश अहिरवार पिता भीकू अहिरवार उम्र 34 वर्ष निवासी फुलकोना देसी अंग्रेजी शराब कुल 3.600 लीटर कीमत 1550 रुपए
देवेंद्र केवट पिता ओमप्रकाश केवट उम्र 34 वर्ष निवासी पिपरहा कुल 3.900 लीटर किंगफिशर बियर कीमत₹ 2000
रिंकू सेन पिता अंबिका सेन उम्र 35 वर्ष निवासी राजनगर 15 पाव देसी प्लेन शराब (प्रत्येक में 180 ml ) 2.700 लीटर कीमत 1050 रुपए

संतोष जायसवाल पिता गोपाल जयसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी सीधी दफाई राजनगर देसी अंग्रेजी शराब कुल 2.520 लीटर कीमत 1130 रुपए
इस प्रकार अलग अलग 5 स्थानों से अवैध शराब जप्त कर 5 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV