अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रेलवे अधिकारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, यात्री को सुरक्षित लौटाया पैसों से भरा बैग

WhatsApp Group Join Now

रेलवे अधिकारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, यात्री को सुरक्षित लौटाया पैसों से भरा बैग

 

पटना. नई दिल्ली से पटना आ रही राजधानी तेजस एक्सप्रेस में गुरुवार को एक यात्री का पैसों से भरा बैग छूट गया। बैग में करीब ₹50,000 नकद और कुछ ज़रूरी सामान था। बैग गुम होने से यात्री बेहद परेशान हो गए, लेकिन ट्रेन के सीआईटी विजय कुमार सिंह ने अपनी ईमानदारी और तत्परता से बैग को यात्री तक सुरक्षित पहुंचाया।

सफाई के दौरान मिला लावारिस बैग

जब ट्रेन पटना पहुंची, तो सफाई अभियान के दौरान कोच B3 के सीट नंबर 41 पर एक बैग लावारिस पड़ा मिला। सीआईटी विजय कुमार सिंह ने तुरंत बैग को अपने जिम्मे में लिया और उसकी जांच की। यात्रियों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह बैग मोहम्मद तौकी का है, जिनका पीएनआर नंबर 2229207424 था। इसको लेकर विजय कुमार ने तहकीकात शुरू की

यात्री से संपर्क किया और बैग लौटाने की सूचना दी, तो मोहम्मद तौकी राहत की सांस ली। बैग खोलकर देखा गया तो उसमें लगभग ₹50,000 नकद और कुछ ज़रूरी सामान सही सलामत पाया गया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment