रेलवे मजदूर कांग्रेस ने जोनल पीएनएम में कर्मचारियों की समस्याओं का कराया निराकरण
अनूपपुर बिलासपुर रेल जोन के कर्मचारी अधिकारी एवं श्रम संगठन रेलवे मजदूर कांग्रेस आपसी सामंजस्य बेमिसाल है , बिलासपुर रेल जोन में कार्मिक विभाग तीनों रेल मंडल रायपुर , नागपुर, बिलासपुर में कर्मचारियों के कल्याण , प्रमोशन, नियुक्ति समस्या निवारण में उल्लेखनीय कार्य किया है , कार्मिक विभाग बधाई के हकदार हैं , उक्त उद्गार महाप्रबंधक बिलासपुर तरुण प्रकाश ने जोनल पीएनएम बैठक में कही
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी लक्ष्मण राव एवं जोनल प्रवक्ता गोपी राव ने बताया की
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के वर्ष 2025 की प्रथम जोनल स्थाई वार्ता तंत्र बैठक 19 व 20 फरवरी को जीएम सभागार बिलासपुर में संपन्न हुई , दो दिवसीय बैठक में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक बिलासपुर तरुण प्रकाश की उपस्थिति में संपन्न हुई , बैठक में उपमहाप्रबंधक विजय कुमार साहू ,बैठक का संचालन मार्गदर्शन श्रीमती दर्शनलिता अहलूवालिया ने किया बैठक में बिलासपुर रेल जोन के सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी, जोनल महामंत्री पीताम्बर लक्ष्मीनारायण एवं सभी केन्द्रीय पदाधिकारी विजय अग्निहोत्री , डी विजय कुमार, इंदल दमाहे , बी कृष्ण कुमार , डी के स्वाइन , महिला रेलवे कांग्रेस से कु. पी वी सुभाषिनी , श्रीमती श्रीति दासराय विश्वास, भीमराव बोदलकर , आर के यादव, समीर पाण्डेय , राजेश खोबरागड़े , आदि उपस्थित में चर्चा हुई
जिसमें कर्मचारी कल्याण के कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए हैं जिनमें प्रमुख रुप में रेलवे कालोनी में सुधार हेतु हाईपावर कमेटी का कठन होगा, जीडीसी का नोटिफिकेशन जारी होगा , रनिंग समस्याओं को पर चर्चा हुई, कोरबा अंडर ब्रिज, भिलाई में फिल्टर प्लांट हेतु करोड़ की राशि मंजूर की गई