कोतमा क्षेत्र में स्थापित जेएमएस कोल माइनस कंपनी के खिलाफ 100 से ज्यादा कर्मचारियों द्वारा पिछले 8 दिनों से जारी प्रदर्शन
शनिवार को भी चलता रहा प्रदर्शन
कोतमा क्षेत्र में स्थापित जेएमएस कोल माइनस कंपनी के खिलाफ 100 से ज्यादा कर्मचारियों द्वारा पिछले 8 दिनों से जारी प्रदर्शन
शनिवार को भी चलता रहा। प्रदर्शन बंद करने एवं कर्मचारियों की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन एवं स्थानीय कर्मचारियों के साथ प्रशासन के समक्ष दो बार बैठक आयोजित की गई लेकिन दोनों बार बेनतीजा ही साबित हुई।
आंदोलन कर रहे स्थानीय कर्मचारियों की 8 मांगों में से मात्र एक ही मांग को कंपनी प्रबंधन पूरी करने को तैयार है। उक्त निर्णय से दोनों खदानों में कार्यरत कर्मचारी सहमत नहीं हुए और अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं। पिछले एक सप्ताह से जारी प्रदर्शन के दौरान जहां विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रदर्शन स्थल पहुंचते हुए अपनी राजनीतिक रोटी सेकी गई।
3 दिनों पूर्व गोंडवाना पार्टी के द्वारा भी कर्मचारियों को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए वह भी धरने में शामिलहुए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शन व अपनी मांगों को लेकर क्षेत्र के विधायक व मध्य प्रदेश शासन के मंत्री दिलीप जायसवाल को भी अवगत कराया गया