अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

थाना बिजुरी द्वारा होली के पूर्व ढाबों, दुकानों की चेकिंग व दबिश कार्यवाही पर अवैध शराब जप्त कर 06 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए

 

थाना बिजुरी द्वारा होली के पूर्व ढाबों, दुकानों की चेकिंग व दबिश कार्यवाही पर अवैध शराब जप्त कर 06 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए

होली के त्योहार के पूर्व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर रहमान जी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध शराब की बिक्री पर नियंत्रण किया जाए जिसके अनुक्रम में श्रीमानजी के निर्देशानुसार दिनांक 12.03.2025 को थाना बिजुरी क्षेत्र के ढाबों, दुकानों की चेकिंग व दबिश कार्यवाही की गई –
1. अपराध क्रमांक 64/25 आरोपी रजनीकांत केवट पिता राम प्रसाद केवट उम्र 38 वर्ष निवासी नगाराबांध कुल 05 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमत 720 रुपए
2. अपराध क्रमांक 65/25 आरोपी अब्दुल रफीक पिता अब्दुल कादिर उम्र 34 वर्ष निवासी छतहा मोहल्ला 16 पाव (प्रत्येक में 180 एमएल) देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 2.880 लीटर कीमत 1280 रुपए ।
3. अपराध क्रमांक 66/25 आरोपी साजिद खान पिता अव्दुल सलाम उम्र 30 वर्ष निवासी पडरीपानी 18 पाव (प्रत्येक में 180 एमएल ) देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 3.240 लीटर कीमती 1440 रुपये।
4. अपराध क्रमांक 67/25 आरोपी प्रमोद कुमार साहू पिता स्व. सुरेश साहू उम्र 27 वर्ष निवासी कबाडी मोहल्ला 06.000 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमत 720 रुपए
5. अपराध क्रमांक 69/25 आरोपी राहुल कुमार चौटेल पिता बबलू चौटेल उम्र 22 वर्ष निवासी सीएमपीडीआई कैंप बिजुरी देसी अंग्रेजी शराब 16 पाव (प्रत्येक में 180 एमएल) देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 2.880 लीटर कीमत 1600 रुपए
6. अपराध क्रमांक 70/25 आरोपी कुलदीप साहू पिता बुद्धसेन साहू उम्र 24 वर्ष निवासी कोठी 18 पाव (प्रत्येक में 180 एमएल) देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 3.240 लीटर कीमत 1800 रुपए
इस प्रकार अलग अलग 06 स्थानों से 11 लीटर हाथ भट्ठी देशी शराब एवं 12.240 लीटर देशी प्लेन मदिरा कुल कीमती 7560 रुपये की अवैध शराब जप्त कर 06 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कुल किए गए हैं ।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV