अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल परीक्षा का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ

हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल परीक्षा का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ

अनूपपुर 13 मार्च 2025/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार गुरूवार 13 मार्च को मूल्यांकन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल परीक्षा का मूल्यांकन कार्य अपर कलेक्टर एवं प्रेक्षक श्री दिलीप पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी. आर. आर्माे, मूल्यांकन केन्द्राधिकारी श्री अजय जैन के देखरेख में मूल्यांकन कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हुआ। मूल्यांकन कार्य सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए मूल्यांकन केंद्र पर दो सहायक मूल्यांकन केंद्र अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। आज हाईस्कूल परीक्षा के हिंदी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम विषय एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के हिंदी एवं अंग्रेजी विषय का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया गया है। मूल्यांकन की गरिमा एवं गोपनीयता के उद्देश्य से समस्त परीक्षकों को पूर्व में दो बार प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आज भी मूल्यांकन प्रारंभ होने के पूर्व सभी उपस्थित मूल्यांकन कर्ताओं को जिला शिक्षा अधिकारी एवं मूल्यांकन केंद्र अधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मूल्यांकन कर्ताओं को परिसर में मोबाइल लाने पर पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। मूल्यांकन का समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस अवधि में कोई भी परीक्षक मूल्यांकन केंद्र के बाहर नहीं जा सकता है। परीक्षको को आने एवं जाने पर उपस्थित पंजी में हस्ताक्षर एवं समय का उल्लेख करना आवश्यक है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV