182 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गरियाबंद। जिले में पंचायत चुनाव से पहले अमलीपदर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। ओडिशा के नवरंगपुर जिले से लगे सीमावर्ती इलाके में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने तस्करों की निशानदेही पर बिरिघाट नदी के तट से 182 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इससे पहले बीते महीने पुलिस ने इसी इलाके से कार्रवाई करते हुए 223 लीटर अवैध शराब जब्त की थी।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोकेश्वर साहू और अरुण त्रिपाठी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नदी के तट पर छिपा रखी थी शराब
थाना प्रभारी फैजुल शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लंबे समय से ओडिशा से शराब लाकर सीमावर्ती इलाकों में खपाने का काम कर रहे थे। ये तस्कर बिरिघाट नदी तट पर शराब का बड़ा स्टॉक छिपाकर रखते थे और फिर धीरे-धीरे इसे सीमावर्ती ढाबों में सप्लाई करते थे। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली, तो टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपियों को शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।