पुलिस एवं यातायात विभाग एक्शन मोड में नजर आने लगा है
कोतमा नगर में बेलगाम हो चुकी यातायात व्यवस्था एवं बढ़ते अतिक्रमण को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान के निर्देशन में पुलिस एवं यातायात विभाग एक्शन मोड में नजर आने लगा है। तीन दिनों पूर्व व्यापारियों एवं वाहन चालकों को समझाइए दी गई थी उसके बाद से प्रतिदिन थाना प्रभारी सुंदरेस सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा सुबह से शाम तक रेगुलर पूरे बाजार क्षेत्र में गस्त करते हुए जाम के लिए बदनाम मार्गों का भ्रमण कर वाहनों को जाप्ति करने व अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
उपनिरीक्षक अखबार खान एवं पुलिस टीम के द्वारा रोड में खड़े फोर व्हीलर वाहन को जप्त कर थाने लाकर कार्यवाही की गई साथ ही प्रतिदिन पुलिस विभाग के द्वारा अनाउंस का वाहनों को हटाने व चलानी कार्रवाई किए जाने को लेकर अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।
कार्यवाही को लेकर रोड में खड़े करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं व्यापारियों के द्वारा भी धीरे से अपनी दुकान समेट कर लगाने लगे हैं। नगर के पंचायती मंदिर रोड, स्टेशन चौक, गांधी चौक, पुराना स्टेट बैंक, सब्जी मंडी रोड, मुखर्जी चौकपोस्ट ऑफिस रोड में भारी जाम को लेकर नागरिकों के बीच आए दिन विवाद होता रहता है एवं राहगीर परेशान होते देखे जा सकते हैं