नगर में बंदरों की दहशत
कोतमा सोमवार को नगर के बाजार एरिया के विभिन्न वार्डों सहित बस्ती में आधा दर्जन से ज्यादा बंदरों का उछल कूद बना रहा। बंदरों के द्वारा नगर के पुराने अस्पताल, स्टेशन चौक, सब्जी मंडी, रेलवे कॉलोनी के घरों की छत एवं पेड़ों में दिन भर बने रहे। इस दौरान बच्चों की भीड़ बंदरों की गतिविधियां देखने लगी रही। बच्चों के द्वारा केले सहित ब्रेड, बिस्कुट भी खाने को दिया
व्यापारियों द्वारा सूचना वन विभाग के मातहत कर्मचारियों को दी गई। जिसके बाद बाजार एरिया बिजुरी रेंज का होना के कारण कोई भी स्टाफ नजर नहीं आया। बंदरों की छतों में धमक भरी हरकतों से नगरवासी पूरे दिन दहशत में रहे ।