अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नगर में बंदरों की दहशत

WhatsApp Group Join Now

नगर में बंदरों की दहशत

कोतमा सोमवार को नगर के बाजार एरिया के विभिन्न वार्डों सहित बस्ती में आधा दर्जन से ज्यादा बंदरों का उछल कूद बना रहा। बंदरों के द्वारा नगर के पुराने अस्पताल, स्टेशन चौक, सब्जी मंडी, रेलवे कॉलोनी के घरों की छत एवं पेड़ों में दिन भर बने रहे। इस दौरान बच्चों की भीड़ बंदरों की गतिविधियां देखने लगी रही। बच्चों के द्वारा केले सहित ब्रेड, बिस्कुट भी खाने को दिया

व्यापारियों द्वारा सूचना वन विभाग के मातहत कर्मचारियों को दी गई। जिसके बाद बाजार एरिया बिजुरी रेंज का होना के कारण कोई भी स्टाफ नजर नहीं आया। बंदरों की छतों में धमक भरी हरकतों से नगरवासी पूरे दिन दहशत में रहे ।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment