जिले में दूसरे दिन गिद्धो की गणना जारी,दो दिनों में 845 गिद्ध एवं 203 मिले गिद्धों के घोंसला
अनूपपुर/मध्यप्रदेश के वनविभाग के निर्देशानुसार पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी अनूपपुर वनमंडल अंतर्गत सभी सात वन परिक्षेत्रों में 17-18 एवं 19 फरवरी को तीन दिवसीय विलुप्त होते गिद्धों के संरक्षण हेतु गिद्धों की गणना का कार्य किया जा रहा है जिसमें अहिरगवां वन परिक्षेत्र के कठौतिया पूर्व,कठौतिया पश्चिम एवं जुगवारी बीटों,अनूपपुर वन परिक्षेत्र के बड़हर,किरर एवं औढेरा बीट के जंगलों में दो प्रकार के भारतीय एवं सफेद प्रजाति के गिद्ध जो विभिन्न प्रकार के पेड़ों तथा चट्टानों में घोंसला बनाकर निवास कर रहे हैं
मिले हैं गिद्धों की गणना में वनविभाग के वन परिक्षेत्राधिकारी,परिक्षेत्र सहायक,वनपाल,वनरक्षकों के साथ सुरक्षाश्रमिकों एवं स्थानीय जनों का सहयोग लिया जा रहा है गिद्धों की गणना सूर्योदय होते ही सुबह 6 बजे से गिद्धों के घोषला या चट्टानों में बनाए गए रहवास क्षेत्र से ऊर्जा प्राप्त करने के उद्देश्य से निकल कर सूर्य की रोशनी से ऊर्जा प्राप्त करते बैठे समय ही गणना की जा रही है विगत वर्षों से ज्यादा संख्या में दो दिनों की गणना में गिद्ध प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिले हैं
दोनों दिनों के मध्य वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बडहर बीट में भारतीय एवं सफेद गिद्ध 17 फरवरी को 28 भारतीय गिद्ध एवं 2 सफेद गिद्ध के साथ 9 अवयस्क गिद्धों के साथ 37 गिद्ध प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिले रहे जबकि 12 घोसला चट्टानों/पेडों में देखने को मिले 18 फरवरी को 35 वयस्क एवं 13 अवयस्क कुल 48 गिद्धों के साथ 14 घोसला चट्टानों में देखने को मिले जबकि किरर बीट में 17 फरवरी को 13 वयस्क एवं 3 अवयस्क भारतीय प्रजाति के गिद्ध तथा 6 घोसला चट्टानों में मिले वहीं 18 फरवरी को 13 वयस्क 2 अवयस्क कुल 15 गिद्धों के साथ 6 गिद्धों के आवास चट्टान में होना पाया गया
इसी तरह औढेंरा बीट के जंगल में 17 फरवरी को 7 वयस्क गिद्ध दिखे जबकि 3 चट्टानों में घोंसला मिले 18 फरवरी को 9 वयस्क 1 अवश्यक योग 10 एवं साथ 6 घोषला चट्टानों में गिद्धों के प्राप्त हुए इसी तरह वन परिक्षेत्र अहिरगवां के कठौतिया पूर्व,कठौतिया पश्चिम एवं जुगवारी बीट के जंगल में 17 फरवरी को 273 वयस्क गिद्धों के साथ 64 अवयश्क गिद्ध कुल 337 गिद्ध दिखाई दिए जबकि चट्टान एवं पेड़ों में 74 घोंसला देखने को मिले 18 फरवरी को तीनों बीटों में फिर से गणना दौरान 277 वयस्क 73 अवयस्क योग 350 गिद्ध प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिले जबकि चट्टानों एवं पेड़ों में 79 गिद्धों की रहवास क्षेत्र घोसला के रूप में मिले हैं
कल 19 फरवरी को पुनः सुबह से गिद्धों की गणना की जाएगी इसके बाद तीनों दिनों में प्राप्त गिद्धों की संख्या एवं उनके रहवास क्षेत्र का अनुपात के तौर पर संख्या एवं रहवास क्षेत्रों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी गिद्धों की गणना अनूपपर वन मंडल के सभी सात वन परिक्षेत्र के सभी वन बीटो में सघन तौर पर किया जा रहा है जबकि वन परिक्षेत्र अहिरगवां में पूर्व वर्षों की तरह अधिक संख्या में तथा अनूपपुर वन पर क्षेत्र में भी पूर्व की तरह अधिक संख्या में गिद्धों की उपस्थित मिल रही है अन्य पांच वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम,अमरकंटक,जैतहरी कोतमा एवं बिजुरी में सघन गणना कार्यक्रम दौरान गिद्धो की उपस्थिति नहीं मिली है।