अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

शराब की तस्करी करते नीरज गुप्ता पकड़ाया

शराब की तस्करी करते नीरज गुप्ता पकड़ाया

कोतमा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री चरम पर है पुलिस के द्वारा भी सूचना पर कार्यवाही करती है नए मामले में थाना प्रभारी सुंदरेस सिंह व टीम के द्वारा बनिया टोला में रोड पर शराब तस्करी की सूचना पर लक्सरी कार सीजी 12 डी 9827 को रोकते हुए आरोपी नीरज गुप्ता पिता रामलाल गुप्ता के कब्जे से 3780 एमएल (21) पाव शराब को जप्त करते हुए 34ए आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि आरोपी द्वारा लंबे समय से अवैध शराब के अवैध धंधे में लिप्त है जिसके खिलाफ पूर्व में भी नसे से संबंधित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। कार्यवाही के दौरान कथित सफेदपोशों द्वारा दबाव बनाने का प्रयाय किया गया लेकिन पुलिस के अंगे एक न चली। दबिश के दौरान एस आई अकबर खान, प्रधान आरक्षक कपिल ऊईके, अभय त्रिपाठी शामिल रहे।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV