अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

GIS के बाद टूटेगी मोतीनगर बस्तीः रहवासियों को फिर मिली 15 दिनों की मोहलत

GIS के बाद टूटेगी मोतीनगर बस्तीः रहवासियों को फिर मिली 15 दिनों की मोहलत

 

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का बहुचर्चित मोतीनगर बस्ती अतिक्रमण अब GIS के बाद टूटेगी। मोतीनगर बस्ती के रहवासियों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। रहवासियों को 15 दिनों की मोहलत मिल गई है। मोतीनगर बस्ती के रहवासियों ने नोटिस को अस्वीकार कर दिया है।

बता दें कि रेलवे और बीडीए की जमीन पर अतिक्रमण कर मोतीनगर बस्ती बनाई गई है। शहर के भदभदा बस्ती के बाद मोतीनगर बस्ती टूटेगा। मोती नगर क्षेत्र से रेलवे की चौथी लाइन और सुभाष ओवर ब्रिज का तीसरे लेग का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। निर्माण के पहले झुग्गियों को हटाने की प्रशासन द्वारा यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की जा रही है। मामले को लेकर रहवासी कोर्ट गए। कोर्ट से कुछ दिनों की राहत मिली थी।

उसके बाद कार्रवाई शुरू की गई थी। 110 मकानों में कुछ में तोड़फोड़ कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण को प्रशासन ने बुलडोजर के माध्यम हटा दिया है। कुछ हिस्सों में अभी मकान बाकी जिसे हटाया जाना है। अतिक्रमण हटाने के बाद निर्माण काम शुरू होगा।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV