सड़क हादसे में चौकी इंचार्ज की हुई मौत, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली SP को लिखी चिट्ठी
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सेमरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चमन सिंह की हादसे में मौत पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर गहरा दुःख व्यक्त किया है। सिंह ने पत्र में कहा कि यह घटना पुलिस परिवार और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने उप निरीक्षक के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए प्रभु से प्रार्थना की कि परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति मिले।
सड़क हादसे में चौकी इंचार्ज की मौत
बता दें कि मंगलवार रात रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह दो बदमाशों को पकड़ कर चौकी लौट रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गई। हादसे में चौकी इंचार्ज चमन सिंह समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय चौकी इंचार्ज चमन सिंह की मौत हो गई। वहीं हमराही जितेंद्र का सीएचसी में इलाज चल रहा है।