अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

केंद्रीय विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन


जमुना-कोतमा
छात्रों में सर्वांगीण विकास के साथ-साथ विधिक साक्षरता का भी विकास होना आवश्यक होता है , इसी परिप्रेक्ष्य में कोतमा तहसील के विधिक सेवा समिति द्वारा साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज केंद्रीय विद्यालय एसईसीएल जमुना कॉलरी में शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विक्रम सिंह प्रथम जिला न्यायाधीश कोतमा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री महेंद्र कुमार उईके द्वितीय जिला न्यायाधीश एवं श्री भगवान दास मिश्रा पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि महोदय के स्वागत से हुआ । प्रभारी प्राचार्य श्री वी के सोनी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया । छात्रों को विधिक सेवाओं के लिए जागरूक करते हुए न्यायाधीश महोदय ने छात्रों को संबोधित किया । उन्होंने बताया कि जिस प्रकार हर वयस्क नागरिक को विधिक अधिकार प्राप्त हैं उसी प्रकार बच्चों और किशोरों को भी भारतीय न्याय संहिता में विशेष अधिकार प्राप्त हैं । बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें पास्को, बाल सुधार गृह तथा अन्य सामाजिक अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विधिक सहायता संस्थाओं की जानकारी दी । इन्ही संस्थाओं में प्रमुख तहसील विधिक सेवा समिति की कार्यशैली और उपयोगिता पर प्रकाश डाला । यह समिति हर जरूरतमंद को निःशुल्क विधिक सलाह और सहायता उपलब्ध करवाती है । इसके अतिरिक्त यह समिति जनहित के मामले भी स्वतः संज्ञान द्वारा हल करने में सदैव प्रयासरत रहती है । अंत मे वरिष्ठ शिक्षक श्री अज़मल खान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ साक्षरता शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन सुश्री साज़िदा एवं श्री मृत्युंजय मिश्र द्वारा समस्त विद्यालय परिवार के सहयोग से किया गया ।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV