अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

परिवार की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में सहायक सिद्ध हो रहीं लाडली बहन योजना

परिवार की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में सहायक सिद्ध हो रहीं लाडली बहन योजना

 

अनूपपुर जिले के 01 लाख 27 हजार 404 लाड़ली बहनों को लाडली बहन योजना का मिल रहा लाभ

 

अनूपपुर 14 फरवरी 2025/अनूपपुर जिले में “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना” योजना ने हितग्राही महिलाओं का सामाजिक-आर्थिक दृष्टिकोण बदला है। समय पर खातों में पैसे आने से सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों का प्रबंधन करना भी लाड़ली बहनों के लिए आसान हो गया है। उल्लेखनीय है कि 10 फरवरी 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अनूपपुर जिले के 01 लाख 27 हजार 404 के पात्र लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपए के मान से 15 करोड 39 लाख 58 हजार 200 राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में अंतरित की गई ।

अनूपपुर के पटौरा टोला की लाडली बहन लक्ष्मी सिंह का कहना है कि लाड़ली बहना योजना से मिली 1250 रूपए की राशि जरूरत में काम आती है। टाइम पर मिलने से इसके हिसाब से खर्च कर लेते हैं। रिश्तेदारी में आने जाने में भी इससे सहूलियत हो जाती है। वे बताती हैं कि बिना देरी के हर महीने समय पर पैसा खाते में आ रहा है। उन्होंने बताया कि मेरे मोहल्ले की वे महिलाएं जो इस योजना का लाभ ले रही हैं, जब भी मिलती है अपने-अपने किस्से बताती हैं। सभी कहती हैं कि मुख्यमंत्री बहनों के हित में काम कर रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना हेतु लाडली बहना लक्ष्मी सिंह ने मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जिला प्रशासन का आभार मानते हुए कहा कि लाडली बहना योजना लाडली बहनों के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ऐसी योजना बनाने वाले हमारे भाई डॉ मोहन यादव एवं पूरे शासन जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है। उन्होंने शासन एवं प्रशासन सभी का आभार माना।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV