अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

आदिवासी बाहुल्य जिले में पीलिया का कहर: एक सप्ताह में मिले 50 से ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद

आदिवासी बाहुल्य जिले में पीलिया का कहर: एक सप्ताह में मिले 50 से ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद

शहडोल। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में इन दिनों पीलिया यानी जॉन्डिस का कहर देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि एक सप्ताह के अंदर 50 से अधिक मरीज सामने आए है, जिनमें 5 साल से लेकर 15 साल के अंदर के बच्चे शामिल है। बताया जा रहा कि दूषित पानी के चलते क्षेत्र में पीलिया का प्रकोप बढ़ा है। इतनी संख्या में मरीजों के मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की नींद भी उड़ गई है।

शहडोल जिले को धनपुरी नगरपालिका अंतर्गत कोयलांचल नगरी धनपुरी में पीलिया तेजी से फैल रहा है। एक सप्ताह के अंदर 50 से अधिक पीलिया के मरीज पाए गए। अचानक पीलिया के मरीज आने से अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी है। हॉस्पिटल में जगह कम पड़ रही है।

क्षमता से अधिक मरीज आने से इलाज के लिए लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे है। पीलिया जैसी जानलेवा बीमारी का अस्पताल में दवाएं नहीं होने के कारण मजबूरन मरीज को रोजाना हजार रुपए की दवाई बाहर से खरीदनी पड़ रही है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV