जय माँ काली मेडिकल स्टोर झाल रोड बटुराबाह की आड़ में बिना डिग्री के घर में मरीजों की कर रहे दवाई
उमरिया(अविरल गौतम) मानपुर विधानसभा क्षेत्र जनपद पंचायत मानपुर सहित पूरे क्षेत्र में इन दिनों मौसम बदलते ही क्षेत्र में झोला छाप
डाक्टरों की बाढ सी आ गई है और डाक्टर की डिग्री बिना लिए ही अनुभव विहीन झोला छाप डाक्टरों ने क्षेत्र के भोले भाले लोगों को अपने जाल में फसा कर लुटाई करते हैं जबकि मध्यप्रदेश की (भाजपा) डाक्टर मोहन यादव जी सरकार के सख्त निर्देश हैं कि झोला छाप डाक्
किसी भी प्रकार से बिना डिग्री धारी
झोला छाप डाक्टर दवाई इन्जेक्सन (सुई) मरीजों को नहीं कर सकते हैं
अगर कोई भी डाक्टर बिना डिग्री लिए लोगों कि दवाई करते पाये जाते हैं तो जिले में बैठे जबाब दार अधिकारी जिले के मुखिया कलेक्टर उक्त किलीनिक मेडिकल की जांच
कराते हुए गलत पाये जाने पर सक्त से सक्त कार्यवाही की जाने की निर्देश दिए गए हैं परन्तु ये कहावत सही होगी की दिया तले अंधेरा
हम बात करते हैं मानपुर जनपद पंचायत के झाल रोड बटुराबाह में स्थित जय माँ काली मेडिकल स्टोर की जहां पर राजकुमार प्रजापति इस मेडिकल के संचालक हैं और सभी प्रकार की दवाई बेची दी जाती हैं
क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया कि
राजकुमार प्रजापति मेडिकल भी चलाते हैं और मेडिकल की आड़ में
घर में किलीनिक खोले हैं जहां पर मरीजों का इलाज करते हैं आगे बताया गया की ये पहले मरीजों को अपने जाल में फंसा लेते है और फिर धीरे धीरे पैसे ऐंठना चालू करते हैं और जब मरीज ठीक नहीं होता और हफ्तों महीनों गुजर जाते हैं तब उक्त झोला छाप डाक्टर द्वारा बाहर जाने को कहा जाता है कि जबलपुर नागपुर शहडोल उमरिया कटनी अपने मरीज को लेजाकर दवा कराओ यहां तबतक मरीज भी सीरियस (गंभीर) हो चुका होता है
और समय पैसा भी खतम होता देख
मरीज एवं मरीज के परिजन हताश होकर हाथ मलते पश्चाताप के अलावा कुछ नहीं रहता और कभी जीवन से हाथ धोना पड जाता है
किसी से क्षेत्र गरीब भोले भाले लोग कुछ कह नही पाते हैं यही हाल क्षेत्र में हर झोला छाप डाक्टर जो बिना डिग्री लिए ही दवाई कर रहे हैं क्षेत्रीय लोगों ने अपने जिले के संवेदनशील कलेक्टर , धर्णेन्दृ कुमार जैन जी से अपेक्षा है कि उक्त माँ काली मेडिकल स्टोर झाल रोड बटुराबाह की जांच कराई जाए एवं दोषी पाये जाने पर सक्त से सक्त न्याय उचित कार्यवाही की जाये जिससे क्षेत्र की भोली भाली जनता को धोखा धडी से बचाया जा सके समय सहित जन, धन, हानि होने से आमजन को क्षति होने बचाया जा सके
बी एम ओ मानपुर एम पी जैसल से जब उपरोक्त बिसय पर जानकारी मोवाईल फोन से चाही गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया
जय माँ काली मेडिकल स्टोर झाल रोड बटुराबाह की आड़ में बिना डिग्री के घर में मरीजों की कर रहे दवाई
Published on:
