थाना रामनगर द्वारा होली के परिप्रेक्ष्य में लगातार दूसरे दिन अवैध शराब जप्त कर 3 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए
होली के त्योहार के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने निर्देशित करने पर से अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही के अनुक्रम में 13 मार्च 2025 को भी थाना रामनगर पुलिस ने रामनरेश गुप्ता पिता दरबारी लाल उम्र 43 वर्ष निवासी हर्रा टोला कुहका के कब्जे से 24 पाव देशी व अंग्रेजी शराब कीमती करीब 1920/- रुपए जप्त कर अपराध क्रमांक 59/25 धारा 34(1) आब. एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है
आरोपी अजय कुमार पिता अर्जुन पनिका उम्र 31 वर्ष निवासी पौराधार राजनगर अंग्रेजी शराब कुल 18 केन कीमत 2340/- रुपए जप्त कर अपराध क्रमांक 60/25 धारा 34(1) आब. एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है
आरोपी सोहन सिंह गोंड पिता समयलाल उम्र 33 वर्ष निवासी कुहका हाथ भट्टी की शराब कुल 07 लीटर कीमत 700/- रुपए जप्त कर अपराध क्रमांक 61/25 धारा 34(1) आब. एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है
इस प्रकार अलग अलग 3 स्थानों से अवैध शराब जप्त कर 3 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं