हर्ष फायरिंग से बारातियों का स्वागतः शादी समारोह में बारातियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, Video वायरल
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो हर्ष फायरिंग का है। जिसमें बाराती बारात में हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रतिबंध होने के बावजूद भी लोग बिना किसी डर के हर्ष फायरिंग कर रहे है।
जानकारी के अनुसार, बहोड़ापुर सागर ताल रोड का ये वायरल वीडियो बताया जा रहा है। जिसमें हर्ष फायरिंग पर सख्त प्रतिबंध होने के बावजूद भी शादी समारोह में बारातियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसका वीडियो अब सोशल पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि, बारात दतिया जिले के भांडेर तहसील से ग्वालियर आई थी। वहीं जब बारात मैरिज गार्डन पहुंची तो बारातियों ने खुलेआम हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया। इन ही में से किसी ने इस फायरिंग का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। फिर क्या था वीडियो जमकर वायरल हुआ और पुलिस तक मामला पहुंच गया। जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।