अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

गौमाता समूचे देश में पूज्यनीय हैं और गौवंश की नृशंस हत्या मातृहत्या के समान

गौमाता समूचे देश में पूज्यनीय हैं और गौवंश की नृशंस हत्या मातृहत्या के समान : स्वामी सुबुद्धानंद जी महाराज

ज्योतिष पीठ के ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपा नंद सरस्वती जी के विशेष कृपापात्र स्वामी सुबुद्धानंद जी महाराज ने मां नर्मदा की परिक्रमा के दौरान की मां नर्मदा की पूजा अर्चना

अमरकंटक/ अनंत श्रीविभूषित द्वीपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की पावन चरण पादुकाओं की छत्रछाया से आच्छादित एवं उनके विशेष कृपापात्र शिष्य ब्रम्हचारी स्वामी श्री सुबुद्धानंद जी महाराज के पावन नेतृत्व में मेकलसुता शिवपुत्री माँ नर्मदा जी की पवित्र एवं रमणीक यात्रा उनके शिष्यों सहित आरंभ की गई है। इस पवित्र आध्यात्मिक यात्रा में लगभग 50 लोगों का समुदाय ब्रह्मचारी श्री सुबोधानंद जी के साथ चल रहा है। नर्मदा परिक्रमा के लिए स्वामी जी अपने शिष्यों सहित 15 मार्च दिन शनिवार को शाम की सुहानी बेला में मां नर्मदा की अलौकिक छटा के दर्शन को आतुर अमरकंटक पहुंचे और अपने शिष्य परिवार सहित मां नर्मदा का दर्शन एवं पूजन कर अपने पूर्व परिचितों से मुलाकात की।

श्रीमाता सदन में किया गया स्वामी जी का भव्य स्वागत वंदन

अमरकंटक की पवित्र धरा पर स्थापित श्रीमाता सदन में परम धर्म सांसद श्रीधर शर्मा ने स्वामी जी सहित समस्त परिक्रमाकर्ताओं का स्वागत वंदन किया और स्वामी जी सहित समस्त परिक्रमाकर्ता श्रीमाता सदन में भोजन उपरांत रात्रि विश्राम कर 16 मार्च को भोजन प्रसाद प्राप्त कर मां नर्मदा की परिक्रमा यात्रा को आगे बढ़ाते हुए मंडला के लिए प्रस्थान करेंगे।

स्वामी सुबुद्धानंद जी महाराज ने गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने हेतु की अपील

स्वामी जी ने अमरकंटक और मां नर्मदा के माहात्म्य का सुंदर वर्णन करते हुए मां नर्मदा की निराली और अलौकिक छटा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं बहुत दिनों से यहां आना चाहता था, लेकिन जब मैया का आदेश हुआ, तो उन्होंने नर्मदा परिक्रमा के दौरान मुझे दर्शन देकर मेरे और मेरे साथ नर्मदा परिक्रमा कर रहे समस्त शिष्यों को कृतार्थ किया। स्वामी जी ने कहा गौहत्या पर नाराजगी जताई और कहा कि गौमाता तो हम सभी की माता है और गौमाता के निर्मल दुग्ध से हम सभी का पालन पोषण हुआ है। गौमाता की नृशंस हत्या मातृहत्या के समान है और यह पूरे देश में बंद होना चाहिए। स्वामी जी ने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि गौमाता की हत्या कर रोक लगाएं और गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करें। स्वामी जी ने कहा कि मोदी जी लगातार बेहतर कार्य कर रहे हैं, लेकिन इसी तारतम्य में गौमाता की हत्या पर अंकुश लगाने के साथ ही गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कर करोड़ों सनातनी हिंदुओं की आस्था पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

परम धर्म सांसद श्रीधर शर्मा ने संत कृपा को बताया सर्वस्व

परम धर्म सांसद श्रीधर शर्मा ने मां नर्मदा के माहात्म्य का स्वामी जी के मुखार बिंदुओं से श्रवण कर स्वयं को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि यह सौभाग्य ही है जो कि आज स्वामी जी के श्रीचरण हमारी कुटिया में पड़े हैं और मां नर्मदा की हहम पर विशेष अनुकंपा है। श्री शर्मा ने संतो के संगत को प्रथम भक्ति कहते हुए संतो की संगत की महत्ता का वर्णन किया और स्वयं को सौभाग्यशाली बताया कि आज मुझे स्वामी जी सहित समस्त परिक्रमाकर्ताओं का स्वागत और सेवा का सुअवसर प्राप्त हुआ।

इस पावन नर्मदा परिक्रमा यात्रा में ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद जी महाराज के साथ ब्रह्मचारी विमलानंद जी, ब्रह्मचारी राघवानंद जी, राजेंद्र प्रसाद जी, शास्त्री सुनील शर्मा, शारदानंद द्विवेदी, टिंकू अग्रवाल, बसंत पाठक, विजय पाठक, डॉक्टर शोभाराम दुबे, नरेंद्र चतुर्वेदी, अश्वनी राठौर, कमलेश शास्त्री, हेमंत तोसावर, दिनेश भंडारी, भाई लाल यादव, गोविंद पटेल, अशोक, राजू पाठक, डी पी तिवारी राजू भाई सहित अन्य सम्माननीय जन शामिल हैं।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV