अमित पाण्डेय की रिपोर्ट
सीधी में बुजुर्ग की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या, मुंह में ठूसा था कपड़ा, कानून व्यवस्था को दी चुनौती
मऊगंज में कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देने के बाद अब सीधी में भी आरोपियों ने बेहद ही दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया है. बुजुर्ग की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानिए क्या है पूरा विवाद.
मऊगंज का बवाल अभी शांत नहीं हुआ कि अब सीधी में आरोपियों ने कानून व्यवस्था को चुनौती दी है. इस भीषण हिंसा के बाद पूरे संभाग की पुलिस मऊगंज में डटी है. वहीं, दूसरी ओर सीधी जिले में भी कानून को हाथों में लेते हुए जरा सी जमीनी विवाद में एक दर्जन आरोपियों ने वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है. सिटी कोतवाली अंतर्गत हड़बड़ो ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद आक्रोश में परिजनों द्वारा शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया गया.
एक दर्जन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
परिजनों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के साथ ही एक दर्जन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.