अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ग्वालियर विवि के कुलगुरू बने डॉ. राजकुमार आचार्य राज्यपाल व कुलाधिपति महामहिम मंगूभाई पटेल ने जारी किया आदेश, इसके पहले रीवा के थे कुलगुरू

ग्वालियर विवि के कुलगुरू बने डॉ. राजकुमार आचार्य
राज्यपाल व कुलाधिपति महामहिम मंगूभाई पटेल ने जारी किया आदेश, इसके पहले रीवा के थे कुलगुरू

करेली। 18 फरवरी 2025 को नगर की गौरवपूर्ण उपलब्धि में एक अध्याय और तब जुड गया जब यह संदेश आया कि नगर के सपूत डॉ राजकुमार आचार्य को पुनः कुलगुरू (कुलपति) पद से सुशोभित किया गया है। उन्हें जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर मध्यप्रदेश का कुलगुरू नियुक्त किया गया है। चंद रोज पहले ही डॉ राजकुमार आचार्य अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा का अपना कुलपति का सफल कार्यकाल करके अपने मूल विभाग महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लौटे थे।
दूसरी बार बने कुलगुरू
यह पहला अवसर है जब जिले में कुलपति जैसा गौरवपूर्ण पद किसी कोे प्राप्त किया हो। डा आचार्य को यह दूसरा अवसर मिला है। महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय करेली जिला. नरसिंहपुर के प्राचार्य डॉ राजकुमार आचार्य को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर का कुलकुरू नियुक्त किया है। राज्यपाल श्री पटेल ने यह नियुक्ति मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 13 की उप धारा 1 में प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत की है।
2018 में बने डीन
2018 में महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय करेली के प्राचार्य डॉ.् राजकुमार आचार्य को म.प्र.् के महामहिम राज्यपाल के आदेश से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष डीन पद पर मप्र विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के तहत कुलाधिपति द्वारा नियुक्ति किया। इसके पूर्व डॉ. यूसी विष्वकर्मा को यह उपलब्धि मिली थी। श्रीआचार्य को यह गौरव उनकी योग्यताए वरिष्ठता एवं प्रषासनिक अनुभव के आधार पर प्रदान किया गया है। शैक्षणिक गतिविधियों में जहां उनके अधीनस्थ अनेक विद्यार्थियों ने पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। वही यूजीसी के लघु शोध प्रबंध में उनकी सहभागिता रही है।
राष्ट्रीय सेमीनारों में सहभागिता
60 से ज्यादा राष्ट्रीय सेमीनारों में डॉ. आचार्य द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किया गए है। मप्र. की वाणिज्य संकाय के विषय की लगभग आधा दर्जन पुस्तकों का लेखन कार्य भी उनके द्वारा किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना के नरसिहपुर जिले के कार्यक्रम अधिकारी एवं बाद में अने वर्षाे तक जिला संगठक के रूप में उन्होने सफलता पूर्वक दायित्व का निर्वहन किया है। उनके गुरूजी पूर्व डीन एवं प्राचार्य डॉ. यूसी विष्वकर्मा की सेवानिवृत्ति के पश्चात् डॉ. आचार्य 2013 से आदर्ष शिक्षण समिति अंतर्गत संचालित महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में कार्यभार देख रहे थे। 2020 के आखिर में उन्हे रीवा का कुलपति नियुक्ति किया गया था जहां कोई कुलपति टिकता नहीं था वहा पर उन्हौनंे सफलता पूर्वक अपना कार्यकाल पूर्ण किया यह भी बडी उपलब्धि है।
मिल चुके अनेक पुरस्कार
वही राज्य स्तरीय पुरस्कारों में रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय के पुरस्कारों में महात्मा गॉधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय करेली के प्राचार्य डॉ राजकुमार आचार्य को 2013.14 के लिए सर्वश्रेष्ठ जिला संगठक स्तर पुरस्कार मिला डॉ आचार्य ने रासेयो जिला संगठक के रूप में कार्य करते हुए जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना में नए आयाम स्थापित किए गए हैं।
गौरवान्वित हुआ जिला
विगत वर्षों में नियमित जिला स्तरीय षिविरों का आयेाजन के साथ साथ गतिविधियों में अनेक नवाचारों को अपनाया गया है। इसके अलावा वह प्रदेषए जिले एवं नगर की अनेक शैक्षणिक सामाजिक एवं संस्कृति संस्थाओं से जुड़े है तथा सामाजिक कार्याे में दैनदिनी जीवन में उनकी सहभागिता बनी रहती है। उनकी पुनः नियुक्ति पर सम्पूर्ण नरसिंहपुर जिला गौरवान्वित है सभी ने उनको बधाईया दी है।
फोटो- डॉ. राजकुमार आचार्य

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV