गायत्री परिवार का जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्पन्न


जमुना कोतमा गायत्री चेतना केंद्र -अनूपपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार का एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ इसमें जिले के सभी तहसीलों के लगभग दो सौ गायत्री परिवार के सक्रिय एवं अन्य समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी वर्ष 2026 में अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं.श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रज्ज्वलित दिव्य अखण्ड ज्योति एवं उनके सहधर्मिणी परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी के 100(सौ) वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारी को लेकर रहा शान्तिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि प्रभाकान्त तिवारी ने शताब्दी वर्ष क्यों और कैसे मनाएं आदि विषयों पर रुपरेखा एवं कार्ययोजना पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए वर्ष 2026 से 2030 तक लगातार शताब्दी वर्ष मनाने का संदेश दिया जिसमें शान्तिकुन्ज हरिद्वार में राष्ट्र स्तरीय 21 से 23 जनवरी 2026 में होने वाले विशिष्ट कार्यकर्ता चिंतन शिविर तथा नवम्बर 2026 में दस लाख से अधिक कार्यकर्ताओं का युग निर्माण विस्तार हेतु विश्व स्तरीय कार्यकर्ता शिविर संपन्न होगा इसी प्रकार महेश राठौर शान्तिकुन्ज प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के जन्मस्थली आगरा (उ.प्र.) में भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण हेतु भव्य स्मारक बनाया जा रहा है जिसका निर्माण हेतु समयदान-अंशदान का संकल्प पत्रक भराया गया प्रशिक्षण दौरान समाज में श्रेष्ठ कार्य तथा मातृसत्ता ज्योति कलश रथयात्रा में समयदान करने वाले स्वयंसेवी भाई-बहनों एवं स्थानीय पत्रकार गुलाब रजक व बंधुओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही गायत्री शक्तिपीठ उपजोन अमरकंटक के समन्वयक श्री के.एन.योगी द्वारा उपजोन क्षेत्रांतर्गत वर्ष 2025-26 में नारी जागरण के क्षेत्र में कार्य करने का लक्ष्य बताया गया
तथा उपजोन सह समन्वयक जे.पी.सिंह द्वारा उपस्थित बहनों को नारी जागरण समन्वयक के रुप में श्रीमती गुड़िया चौहान, श्रीमती इन्दिरावती-कोतमा, श्रीमती ममता सोनी, श्रीमती बेला राठौर, श्रीमती गोमती देवी-जैतहरी तथा श्रीमती कल्पना सोनी, श्रीमती शांति देवी -अनूपपुर के लिए नियुक्त किया गया। जिला समन्वयक श्री संतोष सोनी जी द्वारा मातृसत्ता अखण्ड ज्योति कलश रथयात्रा के दौरान हुए मार्मिक घटनाओं और अनुभूतियों को उपस्थित लोगों को अवगत कराया
जिला -अनूपपुर में जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण की मुख्य प्रभारी संतोष सोनी-जिला समन्वयक के सुन्दर संचालन ललन राठौर पूर्व जिला समन्वयक के कुशल मार्गदर्शन तथा अनूपपुर-जैतहरी-कोतमा-राजेन्द्रग्राम के तहसील समन्वयक बाबूलाल वर्मा संतोष राठौर विजय जयसवाल लक्ष्मण जयसवाल के प्रमुख उपस्थित और विजय सोनी एवं वृन्दावन पटेल-मुख्य ट्रस्टी के सफल व्यवस्थापन में शिविर संपन्न हुआ


















