जिला मूल्यांकन समिति की बैठक 13 मार्च को
अनूपपुर 12 मार्च 2025/ मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों का बनाया जाना और उनका पुनरीक्षण नियम, 2018 के नियम 4(2) के तहत गठित जिला मूल्यांकन समिति के सदस्यों द्वारा जिले की उप जिला मूल्यांकन समितियों अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ द्वारा अनुमोदन उपरान्त जिले की स्थावर सम्पत्तियों के बाजार मूल्य अवधारण के लिये प्रेषित प्रस्तावों एवं अन्य विभागों/स्त्रोतों से प्राप्त सुझावों के विश्लेषण एवं अनुमोदन की कार्यवाही के लिये 13 मार्च 2025 को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला मुल्यांकन समिति के अध्यक्ष श्री हर्षल पंचोली ने समिति के सभी सदस्यों को नियत समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।