अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

राशन दुकान तक गुणवत्तायुक्त राशन पहुंचे सभी की सामूहिक जिम्मेदारी- कलेक्टर

राशन दुकान तक गुणवत्तायुक्त राशन पहुंचे सभी की सामूहिक जिम्मेदारी- कलेक्टर

 

कलेक्टर ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति, मिलर्स तथा गोदाम संचालकों की ली बैठक

 

अनूपपुर 17 फरवरी 2025- कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग, मिलर्स एवं गोदाम संचालकों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि राशन दुकान तक गुणवत्तायुक्त राशन का स्टॉक पहुंचे यह सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वालों पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के गोदाम में रखे राशन के गुणवत्ता का समय-समय पर निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए तथा गुणवत्ता का प्रतिवेदन भी प्राप्त किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निरीक्षण के उपरांत गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।

 

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अनीता सोरते, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा सिन्हा सहित नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी एवं मिलर्स तथा गोदाम संचालक उपस्थित थे।

 

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राशन वितरण प्रणाली को और अधिक सरल एवं सुगम बनाया जाए। उन्होंने सभी मिलर्स एवं गोदाम संचालकों को राशन स्टॉक की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने गोदाम में रखे पुराने स्टॉक के संबंध में भी गोदाम संचालकों से जानकारी प्राप्त की।

 

बैठक में कलेक्टर ने गोदाम संचालकों को निर्देशित किया कि अगर मिलर्स के यहां से गुणवत्ताविहीन राशन गोदाम पर भेजा जाता है तो त्वरित प्रशासन को इस बात की सूचना दी जाए जिससे मिलर्स को गुणवत्ताविहीन राशन वापस भेज कर उसे गुणवत्तायुक्त बनाने की कार्यवाही की जा सके। इस दौरान गोदाम संचालकों द्वारा पुराने बारदाने को जमा कर नए बारदाने अलॉट करने के संबंध में भी कलेक्टर को जानकारी दी गई।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राशन के गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारी सामूहिक रूप से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए गुणवत्तायुक्त राशन शासकीय उचित मूल्य दुकान तक भिजवाना सुनिश्चित करें।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV