रामनगर पुलिस द्वारा राजनगर कालरी से चोरी का सामान, 02 नग मोटर सायकल सहित कुल कीमती 62,000 रूपये का मसरूका किया गया जप्त
7 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध
अयोध्या बी एल सिंह
अनूपपुर = क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के द्वारा समस्त थाना प्राभरी को हिदायत दी गई थी. वही रामनगर थाने में प्रभारी के रूप में सुमित कौशिक की पदस्थापना की गई थी जिस पर कि उनके द्वारा देखा जा रहा है कि लगातार एक के बाद एक कार्यवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत किया जा रहे फिर चाहें सट्टा हो जुआ हो कबाड़ हो उनके द्वारा लगातार कार्यवाहीयों का दौर जारी किया गया है जिसमें वही एक मामला सामने आया है कि 1 मार्च 2025 को फरियादी दयाशंकर यादव पिता स्व. लालजी यादव उम्र 58 वर्ष निवासी काटर नं० एम/197 सी सेक्टर राजनगर सुरक्षा प्रभारी राजनगर ओसीएम के द्वारा थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया कि राजनगर खुली खदान के सीएचपी प्लांट के फोरमैन रूम के बाहर 04 नग बड़े बड़े टूल पाना पेटी रखीं थी जो में दिनांक 28.02.25 के शाम 05:00 बजे पेट्रोलिंग में गया था तो सही सलामत रखे थे जो आज दिनांक 01.03.25 को शाम 05:00 बजे पेट्रोलिंग में अपने साथी कर्मचारी सुरक्षा प्रहरी मिथुन राठौर एवं मृत्युंजय चौबे के साथ जाकर देखा तो 02 नग टूल पाना पेटी नहीं थे जिनकी वजनी करीबन 300 किग्रा० कीमत करीबन 12.000 रूपये है, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध कं0 49/25 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसपर पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के द्वारा शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश प्राप्त हुये जो कायमी के 12 घंटे में दिनांक 02.03.25 को आरोपीगण 01. मंता प्रसाद बंसल पिता शीतल प्रसाद बंसल उम्र 36 वर्ष निवासी लालपुर मनेन्द्रगढ़, 02. रवि सेन पिता गोविंद सेन उम्र 30 वर्ष निवासी खोंगापानी, 03. फिरोज खान पिता सुभान खान उम्र 33 वर्ष निवासी खोंगापानी, 04. शेख अजहरूद्दीन पिता जैनुद्दीन उम्र 34 वर्ष निवासी खोंगापानी, 05. दीपक दास (दीवान) पिता स्व. रामचरण दास उम्र 26 वर्ष निवासी खोंगापानी. 06 विनोद सेन पिता जेठू सेन उम्र 23 वर्ष निवासी खोंगापानी के कब्जे से चोरी गया 02 दो नग पेटी तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल कं० सीजी 16 सीजी 5293 एवं सीजी 04 सीएल 9076 को समक्ष गवाहान जप्त किया गया। जिसकी कुल कीमती 62,000 रूपये है
चोरी में उपयोग की गई 02 बाइक को पुलिस किया जप्त
आरोपीगण घटना की रात जिन मोटर साइकिलों से घटना को अंजाम देने आए थे उन्हें भी पुलिस ने जप्त कर लिया है, आरोपी गणों का एक साथी शिवानंद निवासी खोंगपानी फरार है । जिसकी पता तलाश एवं आगे की विवेचना कार्यवाही अन्य बिंदुओं पर जारी है
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में सउनि उमेश तिवारी, प्रआर0 सनत द्विवेदी, प्रआर0 श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर0अमित पटेल, प्रआर0निरंजन खलखो, प्रआर0 योगेन्द्र मिश्रा, आर0 मदगेन्द्र पटेल, आर0मनोज उपाध्याय, आर0विनोद मरावी, आर0 मूरत सिंह का सराहनीय योगदान रहाइनका कहना है
थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी तरह का अपराध ना होने पाए इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है आगे भी जानकारी मिलने पर कारवाइयों का दौर जारी रहेगा।
सुमित कौशिक
थाना प्रभारी रामनगर
कालरी से चोरी की गई दो मोटर साइकिल सहित हजारों का सामान जप्त सात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध
रामनगर ने सीएचपी से SECL का चोरी का सामान 2 नग मोटर सायकल सहित कुल कीमती 62,000 रूपये का मसरूका किया गया जप्त
7 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध
1 मार्च 2025 को दयाशंकर यादव 58 वर्ष निवासी सी सेक्टर राजनगर सुरक्षा प्रभारी राजनगर ओसीएम का रिपोर्ट दर्ज कराया कि राजनगर खुली खदान के सीएचपी प्लांट के फोरमैन रूम के बाहर 4 नग बड़े बड़े टूल पाना पेटी रखीं थी जो में दिनांक 28 फरवरी.25 के शाम 5 बजे पेट्रोलिंग में गया था तो सही सलामत रखे थे जो आज 1 मार्च 25 को शाम 5 बजे पेट्रोलिंग में अपने साथी कर्मचारी सुरक्षा प्रहरी मिथुन राठौर एवं मृत्युंजय चौबे के साथ जाकर देखा तो 2 नग टूल पाना पेटी नहीं थे जिनकी वजनी करीबन 300 किग्रा० कीमत 12 हजार रूपये है जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट जुर्म कायम कर विवेचना में लिया गया
पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी कोतमा के ने शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश प्राप्त हुये जो कायमी के 12 घंटे में 2 मार्च 25 को आरोपीगण मंता प्रसाद बंसल उम्र 36 वर्ष निवासी लालपुर मनेन्द्रगढ़, रवि सेन उम्र 30 वर्ष निवासी फिरोज खान उम्र 33 वर्ष निवासी शेख अजहरूद्दीन उम्र 34 वर्ष निवासी दीपक दास उम्र 26 वर्ष निवासी विनोद सेन उम्र 23 वर्ष निवासी खोंगापानी के कब्जे से चोरी गया 2 दो नग पेटी तथा घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल कीमत 62 हजार जप्त किया गया
घटना में प्रयुक्त 2 बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है
घटना की रात जिन मोटर साइकिलों से घटना को अंजाम देने आए थे उन्हें भी पुलिस ने जप्त कर लिया है, आरोपी गणों का एक साथी शिवानंद निवासी खोंगपानी फरार है जिसकी पता तलाश एवं आगे की विवेचना कार्यवाही अन्य बिंदुओं पर जारी है
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में उमेश तिवारी सनत द्विवेदी श्रीश्याम शुक्ला अमित पटेल निरंजन खलखो योगेन्द्र मिश्रा मदगेन्द्र पटेल मनोज उपाध्याय विनोद मरावी मूरत सिंह का सराहनीय योगदान रहा