विद्यालय द्वारा किया गया कैरियर मेला का आयोजन
पत्रकारिता ग्लैमर नहीं चुनौतियों से भरा कार्य : सुनील चौरसिया
राजनगर
युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान की जा सके जिसके लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनगर द्वारा संकुल स्तरीय कैरियर मेला का आयोजन किया गया जिस अवसर पर विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ के साथ-साथ जनप्रतिनिध तथा राजनगर संकुल अंतर्गत विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे इस अवसर पर विशिष्ट स्थिति के रूप में नगर परिषद राजनगर के अध्यक्ष यशवंत सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते डूमर कछार के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार चौरसिया, डोला के उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद यादव अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश स्कूल पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कलशा एसईसीएल राज नगर के सुरक्षा अधिकारी जेके मोहनता राजनगर चिकित्सालय के डॉक्टर कमलेश सहित विभिन्न विभागों के विषय विशेषज्ञ उपस्थित थे जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य एस के सक्सेना ने की जहां कैरियर मेला की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके पश्चात उपस्थित विभिन्न विषय के विशेषज्ञों ने इंजीनियरिंग, मेडिकल व्यवसायिक शिक्षा पत्रकारिता एवं अन्य क्षेत्र में करियर बनाने के अपने-अपने सुझाव एवं मार्गदर्शन छात्र-छात्राओं को दिए वहीं पत्रकारिता एवं इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अधिमान्य पत्रकार डॉक्टर सुनील कुमार चौरसिया ने कहा कि आज के युवा या हम कहें कि छात्र छात्राएं ही समाज की दशा एवं दिशा को तय करते हैं पत्रकारिता भले ही लोगों को ग्लैमर भरा कार्य लगता है लेकिन वास्तव में पत्रकारिता चुनौतियों से भरा कार्य है जिसमें विश्वसनीयता बनाए रखना पत्रकारिता का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जिसको उद्देश्य बनाकर पत्रकारिता जैसे पवित्र कार्य हम सभी को करना चाहिए
इस अवसर पर शिक्षक एसके मानिकपुरी पी एन त्यागी, महाविद्यालय की प्राचार्य व्याख्याता क्षेत्र में कंप्यूटर कॉलेज का संचालन करने वाले संजीव कुमार प्रजापति योग गुरु राम सिंह सहित संकुल राजनगर अंतर्गत छात्र छात्राएं उपस्थित थी