युवती पर चढ़ा सोशल मीडिया का क्रेज: धारदार हथियार से काटा केक
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवती का धारदार हथियार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब इस पूरे मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एक हथियार बरामद करते हुए कार्रवाई की गई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के चक्कर में युवा कई बार ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जिससे उनके लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है। ऐसा ही वीडियो पिछले दिनों एमआईजी थाना क्षेत्र से वायरल हुआ था। जिसमें एक युवती जन्मदिन पर हथियार से केक काटते नजर आई। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है।