अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रेत के विरुद्ध की गई कार्यवाही

भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रेत के विरुद्ध की गई कार्यवाही

जमुना कोतमा पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर 19 फरवरी 2025 को ग्राम देवगवाँ चटहाटोला में घेराबंदी कर एक अदद नीले रंग का बिना नम्बर के स्वराज ट्रेक्टर को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया जिसे ट्रेक्टर चालक रामा अवतार केवट पिता लक्ष्मण केवट उम्र 23 वर्ष निवासी चटहा टोला देवगवाँ के कब्जे से उक्ट ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत जप्त कर खनिज विभाग अनूपपुर को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है
जप्त एक नीले रंग का बिना नम्बर के स्वराज ट्रेक्टर मय ट्राली में लोड 3 घन मीटर रेत कुल कीमती 203000 रुपये आरोपीगण अवतार केवट पिता लक्ष्मण केवट उम्र 23 वर्ष निवासी चटहा टोला देवगवाँ
उक्त कार्यवाही में अहम भूमिका रही थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको राघव बागरी प्रवीण भगत

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV