भालूमाड़ा पुलिस ने 4 गिरफ्तारी वारंट तामील कर न्यायालय पेश किये
जमुना कोतमा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा श्रीमति आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के पालन में वारंटी गोविंद प्रसाद कोल पिता स्व. गहनू प्रसाद कोल उम्र 44 साल निवासी ग्राम लतार थाना भालूमाडा सोनू उर्फ सुरेश बैरागी पिता रामकिर्तन बैरागी उम्र 22 साल निवासी जमुना संजू सिंह गोंड पिता मिलन राम गोंड उम्र 21 साल निवास पुरानी दफाई बदरा गोपी केवट पिता दुर्गा प्रसाद केवट उम्र 19 वर्ष निवासी पुरानी दफाई बदरा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, अनुराग अवस्थी अमित घारु अरविंद राय विनोद द्विवेदी बृजेश सिंह अखिलेश तिवारी जितेनद्र खलखो अभिषेक चौहान प्रवीण भगत भानू प्रताप सिंह