भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
जमुनाकोतमा पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी श्रीमति आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम के द्वारा देवगवां नदी के पास एक बिना नंबर का ट्रेक्टर स्वराज कंपनी का जिसके ट्राली में तीन घन मीटर रेता लोड कर परिवहन चोरी करते पाया गया जिस पर कार्यवाही की गई है
जिसमें निरीक्षक संजय खलखो जे पी लकड़ा भानूप्रताप सिंह चक्रधर तिवारी स्वदेश चौहान ,सोनू सिंह ,साबीर अली की अहम भूमिका रही है
जप्त शुदा मशरूका – ट्रेक्टर व रेत कुल कीमती 6,06,000/- रुपये
नाम आरोपीगण- 1. अर्जुन बैगा पिता सुखीलाल बैगा उम्र 19 साल निवासी देवगवां
2. ओमकार मिश्रा पिता रामनरेश मिश्रा निवासी साखी ,जैतपुर शहडोल (म.प्र.)
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको ,उनि जे पी लकड़ा ,आर 295 भानू प्रताप सिंह ,आर 224 चक्रधर तिवारी ,आर 501 स्वदेश चौहान ,सोनू सिंह ,साबीर अली