अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अनूपपुर जिले की कुल 21 कंपोजिट मदिरा दुकानों हेतु नवीनीकरण/लॉटरी का होगा निष्पादन

अनूपपुर जिले की कुल 21 कंपोजिट मदिरा दुकानों हेतु नवीनीकरण/लॉटरी का होगा निष्पादन

 

अनूपपुर 18 फरवरी 2025- अनूपपुर जिले में नवीनीकरण/लॉटरी एवं ई-टेंडर (ई-टेंडर कम ऑक्शन) के द्वारा मदिरा दुकानों के निष्पादन के अनुक्रम में वर्ष 2025-26 हेतु अनूपपुर जिले की कुल 21 कंपोजिट मदिरा दुकानों की फुटकर बिक्री की दुकानों एवं एकल समूहों के अनुज्ञप्तिधारियों की विशेष जानकारी के लिए सूचना प्रकाशित की गई यह

कि अनूपपुर जिले में वर्ष 2025-26 अर्थात दिनांक 01 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक की अवधि के लिये विहित शर्ताे एवं प्रक्रिया के अधीन वर्ष 2024-25 में संचालित कम्पोजिट मदिरा दुकानों के एकल समूहों को यथावत रखते हुये उनके वर्ष 2024-25 में संचालित पुर्नगणित वार्षिक मूल्य में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाकर निर्धारित आरक्षित मूल्य वर्ष 2025-26 के पात्र अनुज्ञप्तिधारियों के पक्ष में प्रथमतः नवीनीकरण/लॉटरी का निष्पादन कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला निष्पादन समिति के द्वारा किया जाएगा। इस हेतु इच्छुक अनुज्ञप्तिधारी मदिरा दुकान एवं एकल समूह निर्धारित राशि जमा कर नवीनीकरण आवेदन जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय अनूपपुर से क्रय कर वांछित औपचारिकताओं की पूर्ति उपरांत 21 फरवरी 2025 को सायं 06.00 बजे तक जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में जमा कर सकेंगे।

 

नवीनीकरण से शेष रही मदिरा दुकानों का लॉटरी आवेदन जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय अनूपपुर से 22 फरवरी 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से क्रय कर वांछित औपचारिकताओं की पूर्ति उपरांत 27 फरवरी 2025 को दोपहर 1ः30 बजे तक क्रय किया जाकर अपरान्ह 2ः00 बजे तक जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में जमा कर सकेगें ।

 

प्राप्त नवीनीकरण हेतु प्राप्त आवेदन पत्र एवं प्रस्तुत लॉटरी आवेदन पत्रों का जिला समिति द्वारा परीक्षण करने, खोलने निराकरण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 27 फरवरी 2025 को अपरान्ह 2ः00 बजे से होगी।

 

राजस्व हित में वर्ष 2024-25 में संचालित मदिरा दुकानों/ एकल समूह को नवीनीकरण/लॉटरी के लिये प्राप्त आवेदन पत्र एवं इच्छुक पात्र आवेदकों के लॉटरी आवेदन पत्रों को सम्मिलित कर समग्र में वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित आरक्षित मूल्य के राजस्व में निहित 80 प्रतिशत आरक्षित मूल्य से कम राशि के आवेदन पत्र प्राप्त होने पर जिले की समस्त मदिरा दुकानों/एकल समूहों का निष्पादन वर्ष 2025-26 के लिये निर्धारित आरक्षित मूल्य पर ई-टेण्डर आमंत्रित कर किया जायेगा।

 

नवीनीकरण आवेदन के साथ जमा की जाने वाली धरोहर राशि आरक्षित मूल्य आवेदन पत्रों का मूल्य एवं संलग्न किये जाने वाले अन्य अभिलेखों, निर्देशों की जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी अनूपपुर से अवकाश के दिनों सहित कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकेगी।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV