अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नौकर निकला नमकहरामः मालिक की पत्नी को अकेला देख डोली युवक की नियत, बुझाई हवस की प्यास

WhatsApp Group Join Now

नौकर निकला नमकहरामः मालिक की पत्नी को अकेला देख डोली युवक की नियत, बुझाई हवस की प्यास

 

हाथरस. हैवानियत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां नौकर ने अपने मालिक की पत्नी के साथ रेप किया. जब महिला चीखी तो घर के लोग मौके पर पहुंचे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां एक परचून की दुकान है. दुकान मालिक की पत्नी जब सामान लेने के लिए तीसरे फ्लोर में पहुंची तो वहां मौजूद नौकर की नियत डोल गई और उसने गलत इरादे से अपनी मालकिन को दबोच लिया. उसके बाद उसने मालकिन का रेप किया.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment

20:10