अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

याद करेंगे तो आबाद रहेंगे वरना बर्बाद रहेंगे बाबा साहब के संघर्षों को याद करते हुए मनाई गई अम्बेडकर जयंती

WhatsApp Group Join Now

याद करेंगे तो आबाद रहेंगे वरना बर्बाद रहेंगे

बाबा साहब के संघर्षों को याद करते हुए मनाई गई अम्बेडकर जयंती

एमसीबी। जिले के मनेन्द्रगढ़ स्थित गोंडवाना भवन में बाबा साहब के जीवन संघर्षों और उनके कार्यों को याद करते हुए अंबेडकर जयंती मनाई गई

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसटी एससी ओबीसी महासभा संयोजक अधिवक्ता रमेश सिंह की उपस्थिति में अम्बेडकर जी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया। इसके पूर्व महासभा द्वारा रैली भी निकाली गई

ओबीसी महासभा के अध्यक्ष रामनरेश पटेल ने जयंती मनाने के साथ कर्म की महता पर प्रकाश डाला। उनके द्वारा बताया गया कि हमे कर्म पर भरोसा रखना है तभी समाज आगे बढ़ेगा

पूर्व जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह ने कहा कि शिक्षित और संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। यदि हम ऐसा करते है तो सफलता निश्चित मिलेगी। अधिवक्ता और महासभा के संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि आज के दिन विशेष ग्राम सभा तो रहता ही है साथ ही शासन स्तर में जिला स्तरीय कार्यालय में अंबेडकर जयंती मनाने के शासकीय आदेश के कारण सामाजिक सभा में उपस्थिति कम रही। उन्होंने वर्तमान सरकार पर पूंजीवादी सोच और समर्थन के कारण समाजवाद को विघटित करने का आरोप लगाया। उनका कहना था यदि सरकार अंबेडकर जयंती मनाने की सही सोच रखती तो यह कार्यक्रम कार्यालय के सभागार तक सीमित ना होकर जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम होना चाहिए था जहाँ पर आम जन मानस को भी शामिल होने का अवसर मिलता

सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष शरण सिंह ने कहा कि आज हम एसटी एससी वर्ग के लोग एक मंच पर एकत्रित होकर बाबा साहब को नमन करते हैं और उन्होंने जो अधिकार हमे संविधान में दिलाया है उसको पूर्ण रूप से लागू करने के लिए इस महासभा के माध्यम से सरकार को जगायेंगे। रविदास समाज के जिला अध्यक्ष रामगोपाल रवि ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या उसको उतना आरक्षण मिलना चाहिए। सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक परमेश्वर सिंह ने कहा कि जब चुनाव आता है तो एक एक प्रत्याशी हजारों की भीड़ एकत्रित कर लेते हैं लेकिन जब बात समाज और अपने हक की लड़ाई की आती है तब घरों में बैठ जाते हैं। उनका कहना था यह समाज को समझना होगा। आज ना तो पूर्व विधायक ना ही वर्तमान विधायक दिखाई दिए। चुनाव नजदीक आने दीजिए यही लोग फिर से समाज समाज का राग अलापेंगे और ऐसे बैठकों में दिखने लगेंगे

पाव समाज की अध्यक्ष ललिता पाव ने कहा कि महिलाओं को शिक्षा की तलवार अपने बच्चों कि हाथों में थमाना होगा। हमे अपने घर से ही कलम की ताक़त से समाज बदलने की जिम्मेदारी लेनी होगी
इस अवसर पर शरण सिंह, रामनरेश पटेल, परमेश्वर सिंह, रमेश सिंह, रामगोपाल रवि
छत्रपाल रवि, अज्जू रवि, गुरु प्रसाद, ब्रह्म सिंह, नभाग सिंह
अमर सिंह, भवन सिंह, जनकधारी रवि, सुभाष यादव,
दलप्रताप उपस्थित रहे

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment